Wednesday 2 October 2024

छात्र और शिक्षक पर निबंध Chhatra aur shikshak par nibandh

Chhatra aur shikshak par nibandh

दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज के हमारे आर्टिकल में हम पढ़ने वाले हैं छात्र और शिक्षक पर हमारे द्वारा लिखित निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को 



प्रस्तावना 

छात्र और शिक्षक का रिश्ता काफी गहरा और मजबूत होता है। जीवन में ईश्वर से भी बढ़कर एक शिक्षक होता है, वह शिक्षक हमारा जीवन में मार्गदर्शन करता है और हमें शिक्षित करके जीवन में सही और गलत फैसले लेने योग्य बनाता है।

छात्र और शिक्षक 

छात्र और शिक्षक का रिश्ता एक छात्रा के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है। एक छात्रा को चाहिए कि वह अपने शिक्षक को सम्मान दें, वह अपने शिक्षक की प्रत्येक बात पर ध्यान दें और उसका मनन करें।

एक छात्र जब स्कूल की शिक्षा प्राप्त करता है तब उसको कुछ भी समझ नहीं होती है, गुरु ही अपने छात्रों का मार्गदर्शन करता है। एक शिक्षक छात्रों के जीवन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, उन्हें कई तरह का नैतिक ज्ञान तो सिखाता ही है साथ में कई विषयों की महत्वपूर्ण जानकारी शिक्षक प्रदान करता है।

छात्रों के मन में चल रही कई भावनाओ को शिक्षक अपने जवाबों के जरिए दूर करने की कोशिश करता है और छात्रों का मार्गदर्शन बनता है। शिक्षक को भी चाहिए कि वह अपने छात्रों को काफी महत्वपूर्ण समझे और अच्छी तरह से शिक्षित करने की कोशिश करें। 

शिक्षक को चाहिए कि वह पैसों को अधिक महत्व न देते हुए छात्रों के भविष्य के बारे में विशेष रूप से ध्यान दें, छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा प्रयत्नरत रहे और छात्रों के लिए एक मार्गदर्शक का काम करें।

एक शिक्षक को चाहिए कि वह समझे की छात्र और शिक्षक का संबंध सबसे महत्वपूर्ण संबंध है क्योंकि शिक्षकों के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा के जरिए ही छात्र देश के भविष्य बन सकते हैं, देश किस दिशा में जाएगा यह छात्र के भविष्य या छात्र की शिक्षा पर निर्भर करता है।

देश के भविष्य के निर्धारण में छात्रों की विशेष महत्वता है यह बात शिक्षक को समझकर छात्रों को विशेष रूप से शिक्षा देनी चाहिए और उनकी मन की प्रत्येक भावना को दूर करना चाहिए, उन्हें विशेषकर नैतिक ज्ञान की शिक्षा भी देनी चाहिए जिससे छात्र प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ सके।

इसी तरह से छात्रों का भी कर्तव्य है कि वह हमेशा अपने शिक्षक का सम्मान करें, शिक्षक को अपने जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण समझे क्योंकि माता-पिता ईश्वर से भी पहले गुरुओं का स्थान हमारे समाज में माना जाता है, गुरु को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है।

उपसंहार 

वास्तव में छात्र और शिक्षक हमारे देश के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसलिए छात्र और शिक्षक दोनों को ही अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Chhatra aur shikshak par nibandh आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके साथ शेयर कर सकें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment