Yadi main antariksh yatri hota to hindi nibandh
दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम पढ़ने वाले हैं यदि मैं अंतरिक्ष यात्री होता पर मेरे द्वारा लिखित इस आर्टिकल को
अक्सर बचपन से ही हर किसी का सपना होता है मेरा भी बचपन से अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना था। वास्तव में कभी-कभी मैं सोचता हूं की यदि मैं अंतरिक्ष यात्री होता तो कितना अच्छा होता। मैं तो यह भी सोचता हूं कि अंतरिक्ष यात्री बनकर मैं वहीं पर निवास करने लगता और वहां से नजदीक पर ही चांद होता जिसको मैं सुबह शाम देखा करता।
सच में मुझे काफी खुशी होती, अंतरिक्ष यात्री बनना मेरा बचपन से ही सपना रहा है, अपने मित्रों, रिश्तेदारों, परिवारजनों के साथ में अंतरिक्ष यात्री करना मुझे काफी खुशी देगा। कई सारे देशों ने अंतरिक्ष यात्री भेजकर अंतरिक्ष के बारे में कई जानकारी हासिल की है और देश को काफी आगे ले जाने में मदद की है। मैं भी अपने देश को इसी तरह से कई जानकारी अंतरिक्ष के बारे में देने में मदद करता और देश को आगे बढ़ाने में सही उपयोग करता।
यदि मैं अंतरिक्ष यात्री होता तो कितना अच्छा होता। यदि मैं अंतरिक्ष यात्री होता तो मैं भी अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरिक्ष में यात्रा करता, अंतरिक्षयान में यात्रा करते हुए में कई ऐसी चीज देखता जो मैं धरती से नहीं देख पाता कि वास्तव में धरती वैसी ही है जो नक्शे में दिखाई देती है।
यदि मैं अंतरिक्ष यात्री होता तो अंतरिक्ष में उपस्थित सभी उल्का पिंड, चांद तारों को बड़े ही गौर से देखता और उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करता। यदि मैं अंतरिक्ष यात्री होता तो मैं काफी खुश होता क्योंकि मेरा बचपन से ही सपना अंतरिक्ष यात्री बनने का है।
अंतरिक्ष यात्री बनकर मैं सारे ब्रह्मांड में घूमते हुए सबके बारे में जानकारी लेने में काफी इच्छुक होता, मैं चांद पर पहुंचकर चांद के बारे में काफी कुछ जानता, वहां पर वह सब जानने की कोशिश करता जिससे हम चांद पर निवास कर सकें।
दोस्तों मुझे बताएं कि Yadi main antariksh yatri hota to hindi nibandh मेरे द्वारा लिखित यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।
0 comments:
Post a Comment