बढ़ते हुए फैशन का दुष्प्रभाव पर निबंध
दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं बढ़ते हुए फैशन का दुष्प्रभाव पर निबंध तो दोस्तों चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को
प्रस्तावना
आज के समय में नए-नए फैशन हमें देखने को मिलते हैं, समय के साथ नया फैशन होना अच्छी बात हो सकती है लेकिन जरूरत से ज्यादा फैशन काफी हानिकारक हो सकता है, इससे हमारे सामाजिक जीवन पर काफी दुष्प्रभाव होता है।
फैशन का नया दौर
आज के समय में फैशन लगातार बदलते रहते हैं, नए-नए फैशन को देखकर लगता है कि यह केवल फैशन की दुनिया है। आज के समय में फैशन युवक युवतियों पर ऐसा हावी होता जा रहा है कि चाहे वह बेरोजगार हो, चाहे घर का खर्चा सही तरह से ना चल रहा हो लेकिन फैशन उनके लिए काफी महत्व रखता है।
वह हर हालत में नए-नए फैशन अपनाना चाहते हैं, नई नई वेशभूषा, नई तरह की मेकअप उनके लिए काफी लुहाभने होते हैं, फैशन का यह नया दौर हमारे समाज पर काफी प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
आज के समय में युवतियों के जरूरत से ज्यादा छोटे कपड़े समाज पर काफी बुरा असर डालते है इसके अलावा जरूरत से ज्यादा मेकअप काफी बुरा हो सकता है।
आज के समय में यह फैशन का नया दौर चारों ओर देखने को मिलता है। दरहसल आज के समय में सिनेमाघर एवं टेलीविजन के जरिए लोगों की मानसिक स्थिति बदल गई है वह उनमें दिखाए हर एक फैशन को अपनाना चाहते हैं जिससे उनके सामाजिक जीवन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है।
बढ़ते हुए फैशन का दुष्प्रभाव
जैसे कि आज हम देखते हैं की फैशन के नए दौर में दिन प्रतिदिन नए-नए फैशन आते रहते हैं, समय के साथ बदलना कोई बड़ी बात नहीं है या समय के साथ नया फैशन अपनाना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन आज के समय में ऐसे ऐसे फैशन समय के साथ हमें देखने को मिलते हैं जिससे समाज में एक बुराई जन्म लेती है।
आज के समय में हम देखते हैं कि टेलीविजन एवं सिनेमाघर में दिखाए गए कई विज्ञापन एवं मूवीज में हीरोइन काम्मोतेजक कपड़े पहनती है जिससे समाज पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है, टेलीविजन और सिनेमाघर को तो इसके पैसे मिलते हैं लेकिन समाज में इसकी वजह से कई समस्याएं जन्म लेती हैं।
नए फैशन को अपनाने की होड़ लोगों में ऐसी लगी है कि चाहे घर में बेरोजगारी हो, खाने के पैसे ना हो फिर भी नए-नए फैशन के लिए महिला या पुरुष झगड़ा करते हैं।
फैशन में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ सी लग जाती है नए-नए फैशन की वजह से मिडिल क्लास लोगों की आर्थिक स्थिति और भी कमजोर होती जाती है क्योंकि परिवार की कई युवतियां एवं युवक फैशन के लिए बहुत सा धन खर्च करते हैं, यहां तक की फैशन की वजह से परिवार में झगड़ा भी हो जाता।
नए-नए अश्लील फैशन की वजह से समाज पर विपरीत प्रभाव पड़ता है इसलिए समय के साथ हमें जरूर बदलना चाहिए, नए फैशन जरूर अपनाने चाहिए लेकिन ऐसे फैशन जो समाज के लिए काफी हानिकारक है उनसे दूर ही रहना चाहिए।
ऐसे कई महंगे फैशनों से बचना चाहिए जिससे केवल हमारी जेब कटती है और फैशन के नाम पर केवल फुहड़ता होती है।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल बढ़ते हुए फैशन का दुष्प्रभाव पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें।
0 comments:
Post a Comment