Mere sapno ka ghar essay in hindi
दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल मेरे सपनों का घर पर निबंध में हम पढ़ने वाले हैं मेरे सपनों का घर पर मेरे खुद की सोच पर लिखा यह आर्टिकल, आप इसे जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों में शेयर करें तो चलिए पढ़ते हैं मेरे स्वयं के सपनों का घर पर मेरे द्वारा लिखित यह निबंध
हर किसी का एक सपनों का घर होता है मेरा भी सपनों का घर है जो मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। मेरा सपनों का घर एक बहुत बड़ा घर होगा जिसमें कई कमरे होंगे जिसमें हम हमारे पूरे परिवार के साथ मिलजुलकर रह सकेंगे।
मेरे सपनों के घर में मेरे मम्मी पापा, दादा दादी, मेरे भाई बहन सभी मिलजुलकर रहेंगे, हममें किसी प्रकार का द्वेष भाव नहीं होगा। आज के समय में हम देखते हैं कि भाइयों भाइयों के बीच में हमेशा जमीन जायदाद की वजह से झगड़ा होता रहता है लेकिन हममें किसी भी प्रकार का झगड़ा नहीं होगा, हम दोनों भाई बड़े ही मिलजुल कर बड़े ही प्यार से रहेंगे।
मेरे सपनों के घर में हमारे ऊपर के फ्लोर में मेरे बड़े भाई सहित मेरे दादा दादी रहेंगे, ऊपर भी चार बड़े बेहतरीन कमरे होंगे इसके अलावा मेहमानों की बैठक के लिए एक बड़ा सा कैमरा यानी गेस्ट रूम होगा।
पास में ही एक पूजा इत्यादि करने के लिए एक बड़ा सा कमरा होगा इसके अलावा नीचे के फ्लोर में मेरे साथ मेरे माता-पिता भी रहेंगे, नीचे भी हमारा एक गेस्ट रूम होगा जिसमें हम हमारे मेहमानों को बिठा सकेंगे।
इसके अलावा पास के हॉल में मेरी कार रखने के लिए विशेष जगह होगी वास्तव में मेरा यह सपनों का घर मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण होगा जिसमें मैं, मेरे मम्मी पापा, दादा दादी, भाई बहन सभी मिलजुलकर बड़े प्यार से रहेंगे।
मेरे घर के बाहर एक बड़ा सा बगीचा होगा जिसमें हम कभी फ्री टाइम में या विशेषकर गर्मियों के समय में शाम को टहलने के लिए आ सकेंगे, बच्चों को जब भी पढ़ाई करना होगी तो वह पेड़ों के नीचे हरियाली में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगै।
सुबह के टाइम हमारे घर के बगीचे में ही हम योगाभ्यास कर सकेंगे और हरी हरी घास में हम नंगे पैर चल सकेंगे जिससे हमें कई तरह का आराम मिलेगा। हम सुबह शाम योगाभ्यास और एक्सरसाइज, व्यायाम आदि बगीचे में कर पाएंगे वास्तव में मेरा यह सपनों का घर मेरे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।
मेरी हमेशा से ही मेरे इस तरह के सपनों के घर की मेरे मन में कामना रही है। मैं इसे जरूर ही पूरा करना चाहूंगा। दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Mere sapno ka ghar essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।
0 comments:
Post a Comment