Sunday 7 July 2024

जल बचाओ जीवन बचाओ पर निबंध Jal bachao jeevan bachao nibandh

Jal bachao jeevan bachao nibandh 

दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं जल बचाओ जीवन बचाओ पर हमारे द्वारा लिखित निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को 

प्रस्तावना 

जल हमारा जीवन है, हमें व्यर्थ में जल नहीं बहाना चाहिए क्योंकि जल के जरिए ही हमारे सारे कार्य होते हैं। जल के बिना मनुष्य, जीव जंतु, पेड़ पौधों किसी का भी अस्तित्व नहीं होगा। जल हमारे शरीर को शीतलता प्रदान करता है और प्रकृति के द्वारा प्राप्त हमें सबसे बड़ा उपहार है।

जल बचाओ जीवन बचाओ 

आज के समय में हम देखते हैं कि मनुष्य ने प्रकृति के द्वारा दिए गए उपहार का गलत उपयोग करना शुरू कर दिया है चाहे वह पर्यावरण संतुलन की बात हो, चाहे वह प्रदूषित या वातावरण की बात हो, चाहे वह पेड़ पौधों की बात हो और चाहे वह जल की बात हो।

आज के समय में हमें प्रकृति के द्वारा भरपूर जल प्राप्त है जिसके जरिए हम अपने दैनिक जीवन के कार्यों को करते हैं। जल के जरिए हम नहाते हैं, अपने कपड़े धोते हैं और जल पीकर अपने शरीर को शीतलता प्रदान करते हैं लेकिन मनुष्य को लगता है की जल हमारे लिए मुफ्त में ही है इसलिए इसका जरूरत से ज्यादा उपयोग या दुरुपयोग करना करने से कुछ नहीं होगा, इस तरह की सोच की वजह से आज के समय में कई समस्यायें देखने को मिल रही है।

आज के समय में हम देखते हैं की जल का दुरुपयोग की वजह से आज प्रकृति कई जगह पर अपना प्रकोप दिखा रही है, कई जगह पर गर्मियों के मौसम में जल संकट खड़ा हो जाता है जिस वजह से वहां के निवासियों को कई सारी समस्याओं को सामना करना पड़ता है, वहां के निवासियों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है या उन्हें काफी अशुद्ध जल की वजह से परेशानी झेलना पड़ती है क्योंकि हम जब जल भरपूर था तब उसका सदुपयोग नहीं कर रहे थे।

हमारे पास जो भी होता है हम उसका दुरुपयोग करना शुरू कर देते हैं, हमें जल को बचाना चाहिए। हमें चाहिए कि हम जल का केवल जरूरत पड़ने पर उपयोग करें, जल को व्यर्थ में ना बहाने दें। यदि कोई जल का दुरुपयोग करता है तो उसे भी जल का सदुपयोग करना सिखाए जल बचाना सिखाएं क्योंकि हम सभी को सोने की जरूरत है कि जल के बगैर हमारा अस्तित्व संभव ही नहीं है जल बचाओ जीवन बचाओ

उपसंहार 

जल जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसके बगैर जीवन संभव नहीं है। वास्तव में हम सभी को जल के महत्व को समझकर जल बचाओ अभियान चलाना चाहिए जिससे आने वाले समय में हम जल संकट से बच सकें।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें बताएं और हमें सब्सक्राइब भी करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें।

0 comments:

Post a Comment