Friday, 28 June 2024

धरती हमारी नहीं हम धरती के हैं पर निबंध Dharti hamari nahi hum dharti ke hai nibandh

Dharti hamari nahi hum dharti ke hai nibandh

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं धरती हमारी नहीं हम धरती के हैं पर निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को 

प्रस्तावना 

धरती प्रकृति की एक ऐसी धरोहर है जो मनुष्य, जीव जंतुओं सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है, हम इस धरती के पुत्र हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम धरती को किसी भी तरह से नुकसान ना पहुंचाएं, उसकी सेवा करें और अपने हर कर्तव्य को निभाएं।

धरती हमारी नहीं हम धरती के हैं

आज के इस आधुनिक युग में मनुष्य आगे बढ़ता चला जा रहा है बढ़ते युग में मनुष्य अपने निजी फायदे के लिए अपनी धरती माता को कई तरह से नुकसान पहुंचता है। 

कभी वह धरती पर उगने वाले पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई करता है तो कभी धरती में अनावश्यक पदार्थ जैसे कि पॉलीथिन आदि को डालकर प्रदूषित कर देता है तो कभी कई तरह के हानिकारक रासायनिक कीटनाशक पदार्थ डालकर मृदा में उपस्थित कई आवश्यक जीव जंतुओं को नष्ट कर देता है यह सही नहीं है।

यदि हम धरती पर हमारा सर्वस्व अधिकार समझते हैं और भूमि को प्रदूषित करते हैं तो यह गलत है। धरती हमारी नहीं बल्कि हम धरती के हैं। 

धरती मां ने हमको सब कुछ दिया है, धरती मां ने हमें रहने के लिए घर बनाने के लिए जगह दी है, हमें जल दिया है, हमें पेड़ पौधे फल फूल दिए हैं एवं कई हमारी जरूरत की चीजे धरती मां ने हमें उपलब्ध करवाई हैं लेकिन यदि हम अपने निजी फायदे के लिए धरती मां को नुकसान पहुंचाते हैं तो यह बिल्कुल गलत है।

हमें जीवन में बदलाव लाने की जरूरत है, धरती पर उपस्थित प्रकृति के कई महत्वपूर्ण संसाधनों का सही तरह से उपयोग करने की जरूरत है जिससे जीवन में आने वाले समय में हमें परेशानियों का सामना न करना पड़े।

आज के समय में हम देखते हैं कि कई जगह भूकंप आता है तो कई प्राकृतिक आपदाएं आती हैं, यह कहीं ना कहीं हमारे द्वारा किए गए क्रियाकलापों का ही नतीजा है।

हमें सजग रहने की जरूरत है जिससे आने वाले भविष्य को हम सुरक्षित रख सकते हैं।

उपसंहार 

वास्तव में हमें धरती को अपनी धरती मां का दर्जा देना चाहिए और उन्हें किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए क्योंकि धरती हमारी नहीं बल्कि हम धरती के हैं।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें।

0 comments:

Post a Comment