Sunday, 1 September 2024

यदि परीक्षा न होती तो निबंध Agar pariksha na hoti to nibandh in hindi

यदि परीक्षा न होती तो निबंध 

दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं यदि परीक्षा न होती पर हमारे द्वारा लिखित निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को 

यदि परीक्षा न होती तो निबंध

यदि परीक्षा न होती तो वास्तव में ऐसा बहुत कुछ होता, जिसकी हमें उम्मीद ना की होती। यदि परीक्षा न होती तो विद्यार्थियों को यह पता नहीं लगता कि वह कितने इंटेलिजेंट है, उनके अंदर कितना ज्ञान है जिसके कारण उनके माता-पिता या उनके टीचर भी इसका आकलन नहीं लगा पाते।

यदि परीक्षा न होती तो परीक्षा का कुछ महत्व भी ना होता, साथ में पढ़ाई का कोई भी महत्व ना होता। आज के समय में हम देखते हैं कि बच्चे स्कूल जाते हैं फिर कॉलेज जाते हैं वो एक उम्मीद से जाते हैं कि साल भर पढ़ाई करें और पढ़ाई करने के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण अंको से पास हो 

लेकिन यदि परीक्षा नहीं होती तो वास्तव में इन सभी बातों को करने का कोई मतलब ही नहीं होता क्योंकि परीक्षा के बगैर ना ही कोई विद्यार्थी इन बातों पर गौर करता और ना ही शिक्षक और ना ही माता-पिता गौर करते।

वास्तव में परीक्षा का एक विद्यार्थी के जीवन में काफी ज्यादा महत्व है। परीक्षा न होती तो विद्यार्थी योग्य नहीं हो पाता क्योंकि परीक्षा होती है तो एक विद्यार्थियों को अपनी योग्यता के बारे में पता लगता है। यदि वह अयोग्य होता है तो वह सही तरह से पढ़ाई करता है और योग्य बनने की कोशिश करता है लेकिन परीक्षा न होने के विपरीत ऐसा कुछ भी नहीं होता, जिससे समाज पर दुष्प्रभाव भी होता। 

परीक्षा न होती तो विद्यार्थी को किसी भी बात का डर नहीं होता। परीक्षा न होती तो माता-पिता को भी अपने बच्चों को पढ़ाने के प्रति बिल्कुल भी जागरूकता नहीं होती और ना ही शिक्षकों को बच्चों को पढ़ने के प्रति जागरूकता होती जिससे समाज व्यवस्थित होता।

आज के समय में हम देखते हैं कि यदि कोई विद्यार्थी एक क्लास में होता है और वह अच्छी तैयारी करता है और उसकी परीक्षा होती है तो वह अगली क्लास में पहुंच जाता है लेकिन यदि परीक्षा न होती तो अगली क्लास में पहुंचने का कोई सवाल ही नहीं होता जिससे विद्यार्थी जीवन में आगे नहीं बढ़ पाता और ना ही एक योग्य नागरिक बन पाता।

परीक्षा के बगैर एक शिक्षक को भी पता नहीं चल पाता की हमारे इन विद्यार्थियों में कौन विद्यार्थी इंटेलिजेंट है। वास्तव में परीक्षा का जीवन में काफी ज्यादा महत्व है। परीक्षा के बगैर हम काफी पीछे रह जाते और समाज भी व्यवस्थित हो जाता है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखित यह आर्टिकल यदि परीक्षा न होती तो निबंध आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स के जरिए बताएं और हमें सब्सक्राइब भी करे जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें।

1 comment: