Saturday, 26 August 2023

ताजमहल की यात्रा पर निबंध Taj mahal ki yatra essay in hindi

ताजमहल की यात्रा पर निबंध 

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं ताजमहल की यात्रा पर हमारे द्वारा लिखित यह निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को 

मैं अक्सर बचपन से ही अखबार, टीवी चैनल पर ताजमहल देखा करता था। ताजमहल के बारे में मैंने काफी कुछ पढ़ा और सुना था इसलिए मैं भी ताजमहल घूमने के लिए जाना चाहता था। एक दिन हमने डिसाइड किया कि हम ताजमहल घूमने के लिए जाएंगे। 

हमने कुछ दिन पहले ही ट्रेन में रिजर्वेशन करवा लिया था अब वह दिन आ गया जिस दिन हमें रात में ट्रेन के द्वारा आगरा पहुंचना था। मैं आगरा पहली बार जा रहा था। मैं अपनी पत्नी, बच्चे और साले साहब के साथ था। 

हम सुबह के समय आगरा पहुंच गए थे सुबह आगरा पहुंचने के बाद हमने टैक्सी पकड़ी और फिर टैक्सी में बैठकर हम ताजमहल देखने के लिए चल पड़े। हमें ताजमहल के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं थी लेकिन कुछ जानकारी हमें टैक्सी वाले ने भी बताई। 

ताजमहल के पास पहुंचकर हम काफी खुश थे अब हम ताजमहल के अंदर जाने वाले थे। ताजमहल एक बहुत ही बेहतरीन ऐतिहासिक इमारत है, यह भारत के उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित है यह आगरा के किले के पीछे है। 

ताजमहल से आगे शाहजहां का किला है जो की काफी प्रसिद्ध है। सबसे पहले हमने शाहजहां के उस किले को देखा, जो की काफी बेहतरीन था किले से हम ताजमहल को देख पा रहे थे, अब हमें इंतजार था ताजमहल के करीब जाने का।

ताजमहल के जैसे ही हम पास में पहुंचे तो सबसे पहले हमें एक बढ़िया सा गार्डन दिखा जिसमें कई तरह के पेड़ पौधे लगे हुए थे जिसकी हरियाली वास्तव में काफी बेहतरीन लग रही थी जिसमें पास में ही पानी भरा हुआ था एवं चारों ओर कई तरह के गुब्बारे लगे हुए थे जिन्हें देखकर काफी आश्चर्यजनक महसूस हो रहा था। 

अब हम ताजमहल के करीब पहुंचने वाले थे ताजमहल को जब हमने करीब से देखा तो वास्तव में उसकी सुंदरता को देखकर हमें काफी अच्छा महसूस हुआ। कहते हैं कि शाहजहां ने मुमताज की याद में यह ताजमहल बनवाया था, यह ताजमहल दुनिया में काफी प्रसिद्ध है, यह सात अजूबे में से एक है। 

आज देश ही नहीं बल्कि सारी दुनिया से ताजमहल को देखने के लिए कई सारे लोग आते हैं वास्तव में ताजमहल को देखना अपने आपमें एक बहुत ही बेहतरीन अनुभव है। शाहजहां के मरने के बाद उनकी पत्नी की कब्र के पास में ही शाहजहां की कब्र को दफनाया गया था। मैंने और मेरे परिवार के सदस्यों ने जब ताजमहल को देखा तो सबने ताजमहल की खूब प्रशंसा की और हमने कुछ फोटोज भी खींची, जो हमारी यादों का एक अच्छा अनुभव था।

कहते हैं कि शाहजहां ने ताजमहल को बनवाने के लिए कई देश विदेश से कारीगर बुलवाए थे और ताजमहल बनवाने के बाद उनके हाथ काट दिए थे जिससे कि वह दूसरा ताजमहल ना बना सके।

हमने ताजमहल को दोपहर के समय देखा था यह सफेद रंग का था और काफी सुंदर प्रतीत हो रहा था वास्तव में यह हमारे जीवन का एक बहुत ही बेहतरीन दृश्य था। ताजमहल गुंबदनुमा आकृति का काफी सुंदर प्रतीत हो रहा था। 

हम कुछ देर वहां पर रुके और हमने कई सारे फोटोज खींचे और वहां से वापस आ गए वास्तव में ताजमहल की यात्रा का यह अनुभव हमारे लिए काफी बेहतरीन रहा। 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा ये आर्टिकल Taj mahal ki yatra essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment