Wednesday, 23 October 2024

गरीबी क्या है निबंध Garibi kya hai essay in hindi

गरीबी क्या है निबंध 

प्रस्तावना- गरीबी एक ऐसी स्थिति है जिसमें मनुष्य की स्थिति काफी दयनीय हो जाती है। व्यक्ति रोटी, कपड़ा, मकान और अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता या ठीक तरह से नहीं कर पाता, ऐसी स्थिति को ही गरीबी कहते हैं। गरीबी की स्थिति को दूर करना बेहद जरूरी है गरीबी कई कारणों से आती है जिन्हें हम जानने वाले हैं 

गरीबी के कारण गरीबी होने के कारण कई सारे हैं जिन्हें हम जानने वाले हैं। 

जनसंख्या वृद्धि- जनसंख्या वृद्धि की वजह से गरीबी काफी बढ़ती जा रही है। भारत देश में जनसंख्या काफी अधिक है ऐसे में कई लोग बेरोजगार रह जाते हैं, सरकार भी ज्यादा लोगों को नौकरी नहीं दे पाती और इस तरह से जनसंख्या वृद्धि के कारण गरीबी की समस्या सामने आती है।

अनपढ़ता- आज के समय में हम देखते हैं कि कई लोग ऐसे हैं जिनको पढ़ाई लिखाई करने का मौका सही तरह से नहीं मिला जिस वजह से उन्हें अच्छा रोजगार नहीं मिल पाता और उन्हें अपने जीवन में गरीबी की समस्या से जूझना पड़ता है इसलिए हमें चाहिए कि हम हमारे लड़के लड़कियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें। सरकार भी इस ओर विशेष ध्यान दे रही है हम सभी को जागरूक होना चाहिए।

उचित शिक्षा का अभाव- आज के समय में हम देखते हैं कि कई लोग ऐसे होते हैं जो शिक्षा तो प्राप्त करते हैं लेकिन आधुनिक युग में जिस तरह की शिक्षा की उन्हें जरूरत है उस शिक्षा की ओर ध्यान नहीं देते और उन्हें कोई अच्छा सा रोजगार नहीं मिल पाता और गरीबी जैसी स्थिति देखने को मिलती है।

लैंगिक भेदभाव- आज के समय में हम देखते हैं की आज भी लोग लड़का लड़की में भेदभाव करते हैं। लड़कों को शिक्षा दिलवाते हैं और लड़कियों को उचित शिक्षा नहीं दिलवाते, वह समझते हैं कि लड़की तो शादी के बाद पराई हो जाएगी इस वजह से वह लड़की को अच्छी शिक्षा नहीं दिलवा पाते। यदि लड़की पढ़ी-लिखी होगी तो इस महंगाई के समय में पुरुषों के कदम से कदम मिलाकर कुछ अच्छा कर पाएगी और परिवार की गरीबी को दूर करने में मदद करेगी।

महंगाई- 21वी सदी में हम देख रहे हैं कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, ऐसे समय में कई सारे लोग गरीबी के स्तर पर पहुंचते जा रहे हैं वास्तव में महंगाई भी गरीबी की समस्या को जन्म देने का एक प्रमुख कारण है।

गरीबी को दूर कैसे करें इसके उपाय- गरीबी को दूर करना बहुत जरूरी है। गरीबी को दूर करने के लिए हमें चाहिए कि हम जनसंख्या वृद्धि को दूर करने की कोशिश करें। महंगाई के समय में समय के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करें और आगे बढ़े। 

गरीबी को दूर करने के लिए हमें चाहिए कि हम लड़का लड़की में किसी भी तरह का भेदभाव ना करें, लड़कियों को भी लड़कों के समान पढ़ाएं, उन्हें अधिकार दें और उचित से उचित शिक्षा दें। वास्तव में यदि हम सब जागरूक होकर इस तरह के कार्यों के प्रति कदम बढ़ाएंगे तो हम गरीबी को दूर कर सकेंगे।

उपसंहार- गरीबी को दूर हम सब जागरूक होकर कर सकते हैं हम सभी को गरीबी को दूर करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए और लोगों को भी जागरूक करना चाहिए तभी हमारे देश से गरीबी दूर हो सकती है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment