मधुर वचन है औषधि कटुक वचन है तीर essay
दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं मधुर वचन है औषधि कटु वचन है तीर पर हमारे द्वारा लिखित निबंध आप इस निबंध से अपनी पढ़ाई की तैयारी कर सकते हो तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को।
प्रस्तावना - मधुर वचन है औषधि के समान है और कटुक वचन यानी कड़वे वचन एक तीर के समान है जो सामने वाले व्यक्ति को बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते इसलिए हमें मधुर वचन बोलने चाहिए और कड़वे वचन बिल्कुल भी नहीं बोलने चाहिए।
मधुर वचन क्यों महत्वपूर्ण है - मधुर वचन महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि हम जिस व्यक्ति से भी बात करते हैं वह व्यक्ति मधुर वचन सुनना पसंद करता है कड़वे वचन कोई भी सुनना पसंद नहीं करता है इसलिए हमें मधुर वचन हमेशा बोलना चाहिए। हम किसी भी जॉब या बिजनेस में हमारी तरक्की तभी होती है जब हम सामने वाले व्यक्ति से मधुर वचन बोलते हैं यदि हम बिजनेस में हैं और हमारे बिजनेस में कई सारे लोग मिलने के लिए आते हैं और अगर हम उनसे मधुर वचन बोलते हैं तो वास्तव में बिजनेस काफी तेजी से आगे बढ़ता हैै।
आपके कस्टमर आपसे हमेशा खुश रहते हैं वह बार-बार आप की सेवाएं लेने के लिए आते हैं वास्तव में मधुर वचन इस औषधि के समान ही है ।
कटु वचन तीर के समान क्यों हैं - कटुक वचन तीर के समान इसलिए हैं क्योंकि आज के समय में हम देखते हैं की जो लोग कड़वा बोलते हैं या उनका स्वभाव ही कड़वा बोलना होता है वह किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाते यदि वह जॉब करते हैं तो वह उसमें तरक्की नहीं कर पाते उनके सीनियर्स उनसे कभी खुश नहीं रहते यदि वह बिजनेस करते हैं तो उनके बिजनेस पार्टनर या कस्टमर उनकी सेवाओं से संतुष्ट नहीं होते क्योंकि आप भले ही कितनी अच्छी सेवाएं क्यों ना आ जाए लेकिन यदि आप कड़वा बोलते हैं तो वह कड़वे शब्द तीर के समान व्यक्ति में लग जाते हैं और वह चहाकर भी आपकी सेवाएं लेना पसंद नहीं करता इसलिए कटु वचन हमेशा दूर ही रखना चाहिए। कटु वचन जिंदगी में कभी बोलना नहीं चाहिए हम मधुर वचन बोलकर बड़े से बड़ा काम आसानी से करवा सकते हैं वहीं दूसरी ओर हम कटु वचन बोलकर जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते और छोटे से छोटा काम भी बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं।
उपसंहर - हमें अपना स्वभाव ही मीठा बनाना चाहिए हम हमेशा यदि किसी व्यक्ति से मीठी वाणी बोलते हैं तो वास्तव में सामने वाले व्यक्ति हमसे खुश होते हैं हमारी सेवाओं से खुश होते हैं परिवार के सदस्य होते हैं इसलिए मीठी वाणी बोलना काफी जरूरी हैै। दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।
0 comments:
Post a Comment