संचार क्रांति पर निबंध
प्रस्तावना - आज के समय में संचार क्रांति आ गई है। संचार के कई साधन जो कि पुराने समय में नहीं थे वह आज के समय में काफी तेजी से विकसित हो रहे हैं। संचार के माध्यमों की वजह से हमें काफी लाभ भी मिल रहे हैं वास्तव में संचार क्रांति हमें चारों और देखने को मिल रही है।
संचार के साधन - पहले के समय में संचार के साधनों में प्रमुख साधन था पत्र। कई लोग कबूतरों के माध्यम से पत्र लिखकर दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाते थे उनके पास यही प्रमुख संचार का साधन था। धीरे-धीरे समय गुजरता गया और पोस्ट ऑफिस के जरिए पत्र भेजे जाने लगे और यह संचार का प्रमुख साधन आज भी हमें देखने को मिलता है लेकिन आज के इस आधुनिक युग में संचार के कई नए नए साधन देखने को मिले हैं।
पहले के समय में जहां हम पत्र के माध्यम से कई दिनों तक पत्र दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा पाते थे आज कुछ सेकड में ही हम मोबाइल, टीवी, रेडियो के जरिए कुछ सेकंड में ही एक जगह की खबरें दूसरी जगह पर देख सकते हैं, सुन सकते हैं। संचार के यह साधन काफी महत्वपूर्ण है। इंटरनेट ने तो आजकल चारों और क्रांति ला दी है वास्तव में आज के समय में इन साधनों की वजह से यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है कि संचार क्रांति तेजी से विकसित हुई है।
संचार क्रांति - आज के समय में संचार क्रांति काफी तेजी से विकसित हो रही है, लोग अपनी जरूरी खबरों को देश-विदेश तक भी कुछ सेकंड में पहुंचा सकते हैं, लोग उनसे चैटिंग भी कर सकते हैं, लोग एसएमएस के माध्यम से उन्हें मैसेज पल भर में भेज सकते हैं।
मोबाइल फोन के जरिए वह अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों से देश-विदेश में बातें कर सकते हैं और रेडियो, टीवी पर देश विदेश की खबरें सुन सकते हैं, देख सकते हैं वास्तव में आज के समय में संचार क्रांति तेजी से बढ़ती जा रही है, संचार के नए-नए साधन हमें आज के समय में देखने को मिलते हैं जो काफी ज्यादा उपयोगी हैं।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह sanchar kranti essay in hindi आर्टिकल आप शेयर करना ना भूलें।
0 comments:
Post a Comment