युवा पीढ़ी और देश का भविष्य पर निबंध
प्रस्तावना- युवा पीढ़ी देश का भविष्य होती है। युवा पीढ़ी अपने देश में जो करती है वास्तव में उसका पूरे देश पर काफी ज्यादा असर पड़ता है। हम सभी को चाहिए कि युवा पीढ़ी को एक ऐसी राह पर चलाया जाए जिससे वह हमारी भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दें और शिक्षा की ओर अग्रसर हो।
युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह शिक्षा के महत्व को समझें, शिक्षा का उद्देश्य नौकरी युवा पीढ़ी बिल्कुल भी ना समझे। शिक्षा का उद्देश्य एक युवक को साक्षर बनाना है और इतना काबिल बनाना है कि वह जीवन में आगे बढ़ सके।
युवा पीढ़ी और देश का भविष्य- आज के समय में हम देखते हैं कि कई सारे ऐसे युवा होते हैं जो अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं। जो उम्र शिक्षा प्राप्त करने की होती है उसी उम्र में कई युवा ऐसे होते हैं जो कई गलत कार्यों की चपेट में आ जाते हैं दरअसल ज्यादातर यह सब गलत संगति की वजह से होता है।
माता-पिता को चाहिए कि वह अपने युवाओं की ओर विशेष ध्यान दें और उन्हें गलत संगति ना करने दें क्योंकि संगति का असर काफी ज्यादा होता है। हर माता-पिता को यह समझने की जरूरत है कि उनके बच्चे देश का भविष्य होते हैं उनका जीवन सवारना उनकी पहली जिम्मेदारी है। माता-पिता को चाहिए कि वह युवकों को एक अच्छी राह पर चलने की सलाह दें।
आज के समय में कई युवा ऐसे होते हैं जो गलत संगति में आकर कई तरह के नशे करना शुरू कर देते हैं एवं कई तरह के ऐसे कृत्य करते हैं जो समाज के लिए, देश के लिए काफी घातक साबित होते हैं इससे देश का भविष्य खराब होता है।
माता-पिता को चाहिए कि वह युवा पीढ़ी को एक अच्छी राह पर चलने की सलाह दें, वह अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलवाए क्योंकि शिक्षा का उद्देश्य एक इंसान को अच्छा इंसान बनाने के साथ में उनको सही गलत का निर्णय लेना सिखाना भी है। यदि हमारे देश की युवा पीढ़ी अच्छी राह पर चलेगी तो देश का काफी तेजी से विकास होगा और देश दिन प्रतिदिन तरक्की की राह पर चलता जाएगा यह सब केवल युवा पीढ़ी की वजह से हो सकता है।
उपसंहार- युवा पीढ़ी वास्तव में देश का भविष्य होती है। युवा पीढ़ी एक अच्छी राह पर चलती है तो देश तेजी से विकास करता है इसके विपरीत यदि वह बुरी राह पर जाती है तो कोई भी देश विकास के पथ पर नहीं चल पाता।
0 comments:
Post a Comment