Saturday, 9 July 2022

पक्षी बचाओ पर निबंध Save birds essay in hindi

पक्षी बचाओ पर निबंध 

प्रस्तावना- हम सभी का कर्तव्य है कि हम पक्षियों को बचाएं क्योंकि आज के समय में पक्षी धीरे-धीरे लुप्त होते देखे जा रहे हैं। पक्षियों से हम सभी मनुष्यों एवं जानवरों को कई तरह के फायदे हैं इनको बचाना बेहद जरूरी है। यदि हम इनको बचाएंगे तभी हम पर्यावरण को स्वच्छ रख पाएंगे।


पक्षी बचाओ जीवन को बचाओ- आज के समय में हम देखते हैं कि शहरीकरण के दौर में पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई हो रही है जिस वजह से पक्षी धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं। इसका कारण यही हो सकता है कि उन्हें रहने के लिए आवास नहीं मिल पाता या उनके अनुकूल वातावरण उनको नहीं मिल पाता जिस वजह से पक्षियों की संख्या में काफी कमी देखी गई है। 

पहले के समय में कई तरह के पक्षी जैसे की चिड़िया, तोता, कौवा आदि हमें हमारी छतों पर बहुतायत में देखने को मिलते थे लेकिन आज के समय में हमें इस तरह के पक्षी बहुत ही कम देखने को मिलते हैं या कहीं कहीं पर तो देखने को भी नहीं मिलते। हमें इन बातों को ध्यान रखना चाहिए कि पक्षी हमारे पर्यावरण के लिए काफी महत्वपूर्ण है। 

पक्षी यदि धीरे-धीरे लुप्त होते गए तो हमारा पर्यावरण स्वच्छ नहीं रह पाएगा, हम कई तरह की बीमारियो की चपेट में भी आ सकते हैं। हमें यह सब समझकर पक्षियों को लुप्त होने से बचाना चाहिए। पक्षी हैं तो हम सब हैं हमें चाहिए कि हम गर्मियों के मौसम में पक्षियों के लिए घर की छत या घर के बाहर पानी पीने के लिए रखें जिससे पक्षि गर्मी की वजह से या पानी की कमी की वजह से ना मरे और लंबे समय तक जीवन जिए। 

कई लोग ऐसे होते हैं जो पक्षियों को बंधक बनाते हैं, उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमें पक्षियों को बंधक नहीं बनाना चाहिए, उन्हें आजादी की जिंदगी जीने देना चाहिए। 

कई पक्षी ऐसे होते हैं जो पिंजरे में बंद रहकर कई तरह की समस्याओं से जूझते हैं और अपने जीवन को समाप्त कर देते हैं। हमें पक्षियों को कभी भी बंधक नहीं बनाना चाहिए और हमेशा पक्षियों की मदद करनी चाहिए। हमें यह सब समझने की जरूरत है कि पक्षीयो का हमारे पर्यावरण में महत्वपूर्ण योगदान है।

उपसंहार- हमें यह सब समझने की जरूरत है कि पक्षी हमारे पर्यावरण के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमें पक्षियों की रक्षा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए तभी हम निरोगी जीवन जी सकते हैं। 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल पक्षी बचाओ पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment