Thursday, 14 July 2022

पक्षियों की स्वतंत्रता पर निबंध Pakshiyon ki swatantrata essay in hindi

पक्षियों की स्वतंत्रता पर निबंध 

नमस्कार कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं पक्षियों की स्वतंत्रता पर लिखा गया हमारा यह निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को.

प्रस्तावना - पक्षियों के लिए उनकी स्वतंत्रता बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है  उनको खुले आसमान में भ्रमण करना काफी भाता है लेकिन यदि उन्हें स्वतंत्रता ना मिले तो उन्हें अपने जीवन में बहुत ही बुरा महसूस होता है. पक्षियों के लिए स्वतंत्रता उनके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है.

पक्षियों की स्वतंत्रता पर रोक - आज के समय में हम देखते हैं की कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो पक्षियों की स्वतंत्रता पर रोक लगा देते हैं यानी उन्हें अपने मनोरंजन के लिए पिंजरे में बंद कर देते हैं जिससे पक्षियों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और पक्षियों का जीवन एक तरह से सहमत कर रह जाता है.

हमें चाहिए कि हम अपने फायदे के लिए कभी भी पक्षियों को पिंजरे में बंद ना करें उन्हें खुले आसमान में भ्रमण करने दें यही उनके लिए स्वतंत्रता है इसी में उन्हें खुशी मिलती है यदि हम पक्षियों को पिंजरे में बंद कर देते हैं तो अकेले में पक्षी बोरिंग भी महसूस करते हैं.

पक्षियों की स्वतंत्रता में मदद करें - हम सभी मनुष्यों को चाहिए कि हम सभी पक्षियों को स्वतंत्र रहने दें उनको बिल्कुल भी बंधक ना बनाएं. स्वतंत्र रहने में उनकी मदद करें. उनको किसी भी तरह से नुकसान ना पहुंचाएं. उन को बंधक ना बनाएं गर्मियों के दिनों में उन्हें पानी पीने के लिए छत पर पानी की व्यवस्था करें. 

पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई ना होने दें इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने में मदद करें अगर कोई पक्षियों को बंधक बनाता है तो इसके खिलाफ आवाज उठाएं वास्तव में हम मनुष्य हैं और हमारा कर्तव्य है कि हम पक्षियों की मदद करें.

उपसंहार - हमें चाहिए कि हम पक्षियों की स्वतंत्रता में उनकी मदद करें हमें बिल्कुल भी पक्षियों को बंधक नहीं बनाना चाहिए और गर्मियों में उनके लिए पानी की व्यवस्था भी करनी चाहिए क्योंकि पक्षियों का हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण योगदान भी होता है यह कई तरह से हम मनुष्यों की मदद भी करते हैं.

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

0 comments:

Post a Comment