Thursday 14 July 2022

मेरी पहली रेल यात्रा पर निबंध Meri pehli rail yatra par nibandh in hindi

मेरी पहली रेल यात्रा पर निबंध 

प्रस्तावना- रेल में यात्रा करना कई लोगों को काफी ज्यादा पसंद होता है। जब मैंने पहली बार रेल यात्रा की तो वास्तव में मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हुआ। मुझे बस के मुकाबले रेल में यात्रा करना काफी भाया और पहली यात्रा के दौरान मैंने यह निर्णय भी लिया कि मैं ज्यादातर यात्रा रेल के द्वारा ही करूंगा।


पहली रेल यात्रा का वर्णन- मैंने पहली रेल यात्रा अपने शहर से की दरअसल में अपने गांव से दूर एक शहर में पढ़ाई करता था। मैं हर शनिवार को अपने एक दोस्त के साथ में अपने गांव जाता था। एक दिन मेरे दोस्त ने मुझसे कहा कि चलो आज रेल के द्वारा यात्रा की जाए। 

मैंने अपने दोस्त की बातों को सहमति दी और हमने उस दिन रेल से यात्रा करने का फैसला किया। हम शाम को 4:00 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुके थे। रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर मुझे काफी अच्छा लगा। अब हमारी रेल आ चुकी थी हम दोनों उस रेल में बैठ चुके थे मैंने महसूस किया कि बस के मुकाबले रेल में सफर करने में काफी अच्छा महसूस होता है। 

रेल में काफी सुविधाएं भी थी जो मुझे अच्छी लगी, उसमें हवा लेने के लिए पंखा भी था और बाथरूम के लिए बाथरूम भी था इसके अलावा कई अन्य सुविधाएं भी रेल में मुझे देखने को मिली। हम दोनों रेल के एक डिब्बे में अपनी सीट पर बैठे हुए थे और रेल अपनी रफ्तार में चली जा रही थी। 

हम दोनों आपस में बातचीत करते हुए रेल में सफर कर रहे थे वास्तव में रेल में बैठे हुए मुझे ऐसा लग रहा था कि मानो मैं अपने घर पर ही बैठा हुआ हूं।

उपसंहार- मेरा पहला रेल का सफर काफी बेहतरीन रहा। आज भी मुझे अपने पहले रेल का सफर याद है मुझे वास्तव में रेल में सफर करना काफी अच्छा लगता है। मैं जब भी कहीं बाहर जाता हूं तो ज्यादातर रेल के द्वारा ही जाता हूं। 

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें शेयर करें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment