Monday, 26 August 2024

मेरी पहली बस यात्रा निबंध Meri pehli bus yatra par nibandh 2024

मेरी पहली बस यात्रा पर निबंध 

प्रस्तावना- बस में सफर करना बहुत सारे लोगों को काफी अच्छा लगता है मुझे भी काफी अच्छा लगता है लेकिन जब मैंने पहली बार बस यात्रा की तो मुझे बहुत अच्छा तो लगा लेकिन थोड़ा अजीब सा भी लगा। बस में सफर करना वास्तव में मेरे लिए एक नया अनुभव था।

पहली बस यात्रा का मेरा सफर- मैंने 12 साल की उम्र में अपने फैमिली के साथ में पहली बार बस यात्रा की। दरहसल मैं अपने फैमिली के साथ में अपने नाना जी के पास जा रहा था तो हमने डिसीजन लिया कि हम सभी बस के द्वारा अपने नाना जी के यहां पर जाएंगे। 

हम सुबह 7:00 बजे बस स्टेशन पर जा चुके थे और जब हम बस में चढ़े तो काफी अच्छा लगा। बस में हमें देखने के लिए आगे की तरफ एक सीट मिल चुकी थी और कुछ ही देर में वह बस अपने गंतव्य की ओर चलने लगी थी। बस धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी और जब किसी जगह एकदम से रूकती तो मैं आगे की तरफ झुक जाता। 

मैंने रास्ते में जाते हुए कई जगह देखी, हमें रास्ते में कई तालाब, पेड़ पौधे, फूल आदि देखने को मिले, कई तरह की फसलें भी हमने बस में बैठे हुए भी देखी। बस में सफर करना सच में मुझे अच्छा लगा। मैं बार-बार अपने पिताजी को उंगली से दिखा दिखाकर रास्ते में देख रहे दृश्यों को दिखा रहा था और मुझे यह सब बहुत ही अच्छा लग रहा था। मैं अपने बस के पहले सफर को लेकर काफी उत्साहित था लगभग डेढ़ घंटे में हम अपने नाना के शहर में जा पहुंचे।

उपसंहार- बस का पहला सफर मुझे काफी उत्साहित करने वाला था। पहले सफर के बाद में मैंने अपने फैमिली वालों से कह दिया था की हम अगली बार भी जल्द से जल्द बस की यात्रा करेंगे क्योंकि बस में मुझे बैठकर काफी खुशी हो रही थी।

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment