Tuesday, 5 July 2022

हूल दिवस पर निबंध Hul diwas essay in hindi

हूल दिवस पर निबंध 

प्रस्तावना- हूल दिवस के दिन हूल आंदोलन भारत देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजो के खिलाफ लड़ा गया था। इसी दिन को हम हूल दिवस के रूप में मनाते हैं। फूल दिवस वास्तव में काफी महत्वपूर्ण है यह दिवस आदिवासियों के लिए काफी यादगार होता है।

फूल दिवस क्यों और कैसे मनाया जाता है- हूल दिवस जून के महीने में झारखंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है दरअसल 30 जून से यह हूल क्रांति शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य यह था कि अंग्रेज हम सभी को आजाद करें। इस आंदोलन में आदिवासियों ने भाग लिया था और 20000 से ज्यादा आदिवासी इस आंदोलन में अपनी जान गवा चुके हैं।

दरअसल उस समय अंग्रेज सरकार ने इस आंदोलन को दबाने के लिए काफी प्रयत्न किया और आदिवासियों के जिन इलाकों में यह आंदोलन हो रहा था उन इलाकों में अंग्रेजो ने अंग्रेजी सेना भेज दी और इस आंदोलन को दबाने की काफी कोशिश की लेकिन आदिवासी बिल्कुल भी पीछे नहीं हटे। 

यहां तक कि अंग्रेजों ने इन आदिवासियों को गिरफ्तार करने के लिए इनाम भी रख दिया था और कई बार धोखाधड़ी की चाल भी चली। अंग्रेजी सरकार ने कई सारे 20,000 से ज्यादा आदिवासियों को इस आंदोलन में मार दिया था कुछ आदिवासियों को फांसी की सजा दे दी गई थी, कुछ आदिवासियों के दोस्तों को लालच देकर उनकी मदद लेकर आदिवासियों को पकड़ा गया। 

इस तरह से काफी सारे आदिवासी लोग इस आंदोलन में मारे गए थे। हूल दिवस के अवसर पर इन सभी को श्रद्धांजलि दी जाती है और उन्हें याद किया जाता है। कहीं ना कहीं भारत को आजादी दिलाने में आदिवासियों के हूल आंदोलन का विशेष रूप से योगदान है। इस दिवस के दिन झारखंड में कई जगह समारोह रखे जाते हैं और उन समारोह में इन महान आदिवासियों को याद किया जाता है।

उपसंहार- वास्तव में हूल दिवस के दिन यह आंदोलन छिड़ा था जिसमें कई सारे आदिवासी यानि स्वतंत्रा सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। हम सभी को यह हूल दिवस काफी हर्षउल्लास के साथ मनाना चाहिए।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें धन्यवाद।

1 comment:

  1. The act of preventing playing habit or playing relapses is 온라인 카지노 sophisticated, due partly to the widespread nature of video playing machines. In Illinois’ 10 casinos, folks can add themselves to a on line casino self-exclusion list, which means the on line casino won't let them enter or gamble. This list permits a person with an perception into their problematic playing to take preventative measures to avoid future playing.

    ReplyDelete