Saturday 4 June 2022

योग और छात्र जीवन पर निबंध Yog aur chatra jeevan par nibandh

योग और छात्र जीवन पर निबंध 

प्रस्तावना- हमारे जीवन में योग का काफी ज्यादा महत्व है और छात्र जीवन में यदि छात्र योग करें तो वास्तव में छात्रों को काफी ज्यादा लाभ मिलता है। छात्र अपने शुरुआती जीवन से ही मन एवं शरीर से तंदुरुस्त रहता है वास्तव में प्रत्येक छात्र को योग का महत्व समझना चाहिए और नियमित रूप से योग अभ्यास करना चाहिए।

छात्र के लिए योग का महत्व- हम सभी जानते हैं कि एक छात्र को चाहिए कि वह शारीरिक एवं दिमागी रूप से पूरी तरह से स्वस्थ रहे। यदि वह शारीरिक एवं दिमागी रूप से थोड़ा कमजोर होता है तो वह ठीक तरह से पढ़ाई नहीं कर पाता और अपने पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाता लेकिन यदि छात्र अपने बचपन से ही योग का महत्व समझकर योगाभ्यास करना शुरू कर दें तो वास्तव में उसका शरीर तो स्वस्थ रहेगा ही.

इसके अलावा उसका मन भी एकाग्र होगा, दिमागी रूप से छात्र पूरी तरह से स्वस्थ होगा और अपनी पढ़ाई को सही तरह से कर पाएगा और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेगा। पढ़ाई के साथ में छात्र को चाहिए कि वह योग जरूर करें। आज हमारे भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी योग का महत्व समझा जाने लगा है, विदेशों के लोग भी योगाभ्यास करते हैं और अपने जीवन में कई तरह के लाभ प्राप्त करते हैं। 

स्कूलों में योगाभ्यास का महत्व समझा गया है इसीलिए कई सारे स्कूलों में आज योग की शिक्षा दी जाती है और योग का महत्व समझाया जाता है वास्तव में एक छात्र के लिए योग काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। 

उपसंहार - जैसे कि हमने जाना कि एक छात्र के जीवन में योग का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है वास्तव में हर एक छात्र को चाहिए कि वह पढ़ाई के साथ में योगाभ्यास जरूर करें क्योंकि योग का अभ्यास करने से वह पढ़ाई के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ पाता है और अपने शरीर को भी स्वस्थ रख पाता है। प्रत्येक स्कूल कॉलेजों में योग को बढ़ावा देना चाहिए।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Yog aur chatra jeevan par nibandh आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment