Saturday, 13 January 2024

शिक्षा और रोजगार पर निबंध Essay on education and employment in hindi

शिक्षा और रोजगार पर निबंध

प्रस्तावना- कई लोग मानते हैं कि शिक्षा और रोजगार का आपस में कोई भी संबंध नहीं है लेकिन वास्तव में देखा जाए तो शिक्षा और रोजगार का आपस में बहुत ही गहरा संबंध होता है। शिक्षा प्राप्त करके ही कोई व्यक्ति एक अच्छा रोजगार पा सकता है।

शिक्षा और रोजगार का संबंध- आज के समय में जैसे कि हम जानते हैं कि कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो शिक्षा प्राप्त करते हैं लेकिन कई वजह से वह शिक्षा प्राप्त करके भी रोजगार नहीं पाते हैं और लंबे समय तक बेरोजगार रहते हैं जिस वजह से वह सोचते हैं कि शायद अच्छा रोजगार शिक्षा प्राप्त करके जरूरी नहीं कि मिल जाए। 

वास्तव में हम देखें तो शिक्षा एक इंसान को इंसान बनाती है। शिक्षा का उद्देश्य एक इंसान को एक अच्छा इंसान बनाना तो है ही साथ में हमें हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, इतिहास, गणित आदि का ज्ञान कराना भी है। 

यदि हम किसी भी क्षेत्र में कार्य करते हैं तो उस क्षेत्र में यह सभी विषय हमारी काफी ज्यादा मदद करते हैं। यदि हम इन विषयों में कमजोर होते हैं तो वास्तव में आप किसी भी व्यापार या नौकरी में सफल नहीं हो पाएंगे इसलिए हम कह सकते हैं कि शिक्षा का रोजगार में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान होता है। 

यदि आप अच्छी तरह से शिक्षा प्राप्त करते हैं तो आप एक अच्छी नौकरी भी पा सकते हैं और अपना एक बड़ा बहुत अच्छा बिजनेस भी कर सकते हैं।

अगर आप सही तरह से शिक्षा प्राप्त करते हो और शिक्षा के महत्व को समझकर जमाने के अनुसार अपने विषय का चयन करके अच्छी तैयारी करते हो तो वास्तव में यह कहना बिल्कुल ठीक है कि आप शिक्षा के जरिए एक बहुत अच्छा रोजगार यानी कोई अच्छी सी जॉब या अच्छा सा बिजनेस कर सकते हैं और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं वास्तव में शिक्षा और रोजगार का काफी गहरा संबंध है।

उपसंहार- जैसे कि हमने जाना कि शिक्षा और रोजगार का काफी गहरा संबंध है। हम अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अच्छा रोजगार पा सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं इसलिए शिक्षा के महत्व को समझें और जीवन में आगे बढ़े।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल शिक्षा और रोजगार पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment