Tuesday 8 February 2022

बालिका दिवस पर दस वाक्य Balika diwas par 10 line

Balika diwas par 10 line

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं बालिका दिवस पर हमारे द्वारा लिखित 10 वाक्य। 


राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है इस बालिका दिवस का प्रमुख उद्देश्य यही होता है कि हर एक बालिका पढ़े-लिखे, अपने अधिकार समझे और उसका अल्पायु में विवाह ना हो, वह देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। 

बालिका दिवस के दिन बालिकाओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम रखे जाते हैं जिससे बालिका जागरूक हो सके तो चलिए बालिका दिवस पर हमारे द्वारा लिखित 10 वाक्यो को पढ़ते हैं

बालिका दिवस के दिन हर एक बालिका को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और अपने अधिकारों के लिए जीवन में कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए, अपने अधिकार पाने की कोशिश करनी चाहिए।

एक बालिका यदि जागरूक हो तो वास्तव में वह देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं इसलिए इस बालिका दिवस के अवसर पर हर एक बालिका को आगे बढ़ना चाहिए और जागरूक होना चाहिए।

एक बालिका पढेगी तभी वह देश के लिए कुछ कर सकेगी अपने देश एवं परिवार का नाम रोशन कर सकेगी इसलिए बालिकाओ को पढ़ाना बहुत जरूरी है।

बालिका का अल्पायु में ही विवाह हो जाना हम सबके लिए काफी बुरा है। हम सबको बालिका दिवस के अवसर पर जागरूक होना चाहिए कि बालिका का विवाह अल्पायु में ना होने दें।

बालिका दिवस के अवसर पर हम सभी को यह समझने की जरूरत है कि बालिका किसी से कम नहीं है वह चाहे तो झांसी की रानी बन सकती है और अपने अधिकारों के लिए लड़ भी सकती हैं।

एक बालिका पुत्री होती है तो बड़ी होकर वह एक बहू, पत्नी एवं मां भी बनती है वह एक साथ कई सारे कर्तव्य को निभाती हैं इसलिए बालिकाओं को आगे बढ़ाना चाहिए।

आज के समय में माता-पिता को चाहिए कि वह अपने लड़कों के साथ में अपनी बालिकाओं को भी पढाएं जिससे वह परिवार एवं देश के विकास में भागीदारी निभा सकें।

बालिका दिवस के अवसर पर हम सभी को प्रण करना चाहिए कि हम बालिकाओं के जन्म पर खुशियां मनाएंगे क्योंकि बालिकाएं देश का भविष्य होती हैं।

हमें चाहिए कि हम बालिकाओं को पढ़ाएं और वह जो भी अपने जीवन में बनना चाहे वह बनने दें क्योंकि बालिकाएं भी किसी से कम नहीं होती वह भी लड़कों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकती हैं।

बालिकाएं यदि पढ़ी लिखी होती हैं तो वह आगे चलकर अपने पति के साथ इस महंगाई के दौर में कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयत्न करती हैं और अपने परिवार का पालन पोषण कर पाती हैं।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखित यह आर्टिकल Balika diwas par 10 line आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें।

0 comments:

Post a Comment