Friday, 13 September 2024

आज़ादी का महत्व पर भाषण Azadi ka mahatva speech in hindi

आज़ादी का महत्व पर भाषण


दोस्तों नमस्कार, कैसे हैं आप सभी आज हम आपके लिए लाए हैं आजादी का महत्व पर हमारे द्वारा लिखित यह स्पीच। इसकी मदद से आप कई समारोह में आजादी का महत्व पर स्पीच देने की तैयारी कर सकते हैं, आप अपने ज्ञान को भी बढ़ा सकते हैं तो चलिए आजादी के महत्व पर लिखित इस भाषण को पढ़ते हैं 

साथियों नमस्कार, मैं कमलेश कुशवाह आज के इस समारोह में आप सभी का दिल से स्वागत करता हूं, नमन करता हूं। मैं गुना के मध्य प्रदेश का रहने वाला हूं और पिछले कुछ समय से आजादी के महत्व को लेकर कार्य कर रहा हूं। 

कई ऐसे साथी जो आजादी के विषय पर मेरा सहयोग करते हैं उनका मैं धन्यवाद करता हूं। आज हमारे देश को आजाद हुए लगभग 75 साल हो चुके हैं। 75 साल पहले जब हम अंग्रेजों के गुलाम थे तब हमारे बुजुर्गों ने, देशवसियों ने बहुत सारी समस्याओं का सामना किया था। 

आजादी पाने के लिए उन्होंने कई स्वतंत्रता संग्राम किए थे, कई स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी पानी के लिए अपने प्राणों का बलिदान भी दिया था। आज हम सभी को आजादी के महत्व को समझने की जरूरत है आज हम आजाद हैं, हमें बोलने की स्वतंत्रता है हमें रहने अपने अनुसार कार्य करने की स्वतंत्रता है, हमें कई स्वतंत्रताये हैं। हमें इस स्वतंत्रता का महत्व समझने की जरूरत है क्योंकि इस आजादी को पाने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का भी बलिदान दिया है। 

यदि वह आजादी के लिए पहल नहीं करते तो आज भी हमें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता और ना ही हमारा देश आगे बढ़ पाता और ना ही हम इतने आगे बढ़ पाते, हम वहीं के वहीं रहते। हम सभी को आजादी का महत्व समझना चाहिए। 

जिस दिन हमको स्वतंत्रता मिली उस दिन को हमें काफी धूमधाम से मनाना चाहिए, स्वतंत्रता सेनानियों के जन्म दिवस पर भी खुशियां मनाना चाहिए, उनको श्रद्धांजलि भी हम सभी को देना चाहिए क्योंकि आज हम हैं केवल उन्हीं की वजह से हैं, वरना हम अंग्रेजों के गुलाम होते। 

हमें आजादी का महत्व समझते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को धन्यवाद देना चाहिए। बस इन्हीं शब्दों के साथ में अपनी वाणी को विराम देता हूं और आशा करता हूं कि यहां पर बैठा हुआ हर एक नौजवान आजादी के महत्व को समझते हुए अपने देश के लिए कुछ ऐसा करें कि देश का नाम रोशन हो और देश तरक्की की नई सीढ़ियां को चढ़ता जाए।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखित यह आरतीकल आज़ादी का महत्व पर भाषण आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमे सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

1 comment:

  1. बहुत अच्छी जानकारी https://sahitydrshn123.blogspot.com/2022/03/azadi-ka-mahatva-essay-in-hindi.html

    ReplyDelete