Tuesday 7 September 2021

जल-जीवन हरियाली योजना पर निबंधJal jivan hariyali yojna in hindi

जल-जीवन हरियाली योजना पर निबंध

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं जल जीवन हरियाली योजना पर हमारे द्वारा लिखित यह निबंध आप इसे जरूर पढ़ें। हमारे आज के इस आर्टिकल के जरिए आपको जल जीवन हरियाली योजना के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी तो चलिए पढ़ते हैं जल जीवन हरियाली योजना पर लिखे निबंध को।

 
         Jal jivan hariyali yojna

 प्रस्तावना - जल जीवन हरियाली योजना भारत के बिहार राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा चलाई जा रही है इस योजना का उद्देश्य पेड़ पौधे लगाना, तालाबों आदि का निर्माण कराना है। यह योजना बिहार के लोगों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण योजना है बिहार के लोगों को इस योजना को समझना चाहिए और इसका लाभ लेना चाहिए। इसके कई सारे लाभ हैं।

जल जीवन हरियाली योजना का उद्देश्य -  जल जीवन हरियाली योजना का उद्देश्य पर्यावरण को लेकर है आजकल हम सभी जानते हैं कि पर्यावरण हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है पर्यावरण के बचाव के लिए जल जीवन हरियाली योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना का उद्देश्य यही है कि पेड़ पौधे अधिक से अधिक मात्रा में लगाए जाएं जिससे चारों और हरा भरा वातावरण हो और चारों और हरियाली छा सके।

 इसके अलावा ऑक्सीजन हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है पेड़ पौधे होंगे तो ऑक्सीजन की भी कमी नहीं रहेगी और हमें स्वास लेने में भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

इसके अलावा आजकल हम देखते हैं कि चारों और पानी की समस्या रहती है पानी के बगैर कोई भी कार्य नहीं हो पाता है जो भी पेड़ पौधे इस योजना के तहत लगाए जाएंगे उन तक मनी भी पहुंचाया जाएगा जिससे वह ठीक तरह से विकसित हो सके। जल जीवन हरियाली योजना वास्तव में बहुत ही महत्वपूर्ण उद्देश्य के साथ बिहार के लोगों के बीच में आई है हम सभी को इसे आगे बढ़ाना चाहिए और इसका हिस्सा बनना चाहिए।

इस योजना में किए जाने वाले सभी कार्य

इस योजना के तहत बिहार राज्य में कई तरह के कार्य किए जाएंगे जैसे कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का कार्य सेना में किया जाएगा जिससे हम प्रकृति के समीप रह सकें और जीवन में बदलाव ला सकें। ऐसी योजना के तहत सभी सार्वजनिक कुओं की ठीक तरह से मरम्मत करना भी है जिससे लोगों को पानी उपलब्ध हो सके और किसी भी तरह की समस्या का सामना उन्हें ना करना पड़े।

 कई अन्य जल स्त्रोत जिनसे जल प्राप्त होता है उनका निर्माण करना भी इस योजना का मकसद है इस योजना का कार्य भी है हम देखते हैं कि कई नदियों में पानी अधिक है लेकिन कई नदियों में पानी कम है जिन नदियों में ज्यादा पानी है वहां का पानी ऐसे क्षेत्रों में पहुंचाना है जहां पर पानी कम हो ऐसी योजना का कार्य सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना भी है।

आवेदन कैसे करें 

इस योजना के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नियमानुसार कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होने चाहिए तभी आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन भर सकते हैं इन डॉक्यूमेंट मैं राशन कार्ड, पासपोर्ट, साइज फोटो, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर इसके अलावा पैन कार्ड यदि हमारे पास यह सभी डॉक्यूमेंट है तो हम ऑनलाइन के द्वारा इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

जल जीवन हरियाली योजना में मिली सब्सिडी

जल जीवन हरियाली योजना में किसानों को ₹75500 तक की सब्सिडी दी जाएगी इस योजना में मिली सब्सिडी का उपयोग करके कई सारे किसान लाभ प्राप्त कर रहे हैं और इस योजना में किसान को कम से कम 1 एकड़ जमीन में सिंचाई करने के लिए सब्सिडी मिलती है।

उपसंहार  - जल जीवन हरियाली योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही एक बहुत ही बेहतरीन योजना है इससे किसान भाइयों की काफी मदद हुई है इसके अलावा पर्यावरण का भी इससे काफी अधिक फायदा हुआ है। वास्तव में हम सभी को इस तरह की योजनाओं को आगे बढ़ावा देना चाहिए तभी हम अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं।

 दोस्तों हमारे द्वारा लिखित jal jivan hariyali yojna in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।

0 comments:

Post a Comment