मधुर भाषण पर निबंध
मधुर भाषण पर हमारे द्वारा लिखित यह निबंध आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज की इस निबंध को।
Essay on sweat speak in hindiप्रस्तावना - मधुर भाषण बहुत ही महत्वपूर्ण है हमारे लिए भी और हमारा भाषण सुनने वाले लोगों के लिए भी क्योंकि जो काम दवा धमकी देकर नहीं करवाया जा सकता वह कार्य हम मधुर भाषण से आसानी से कर सकते हैं. हम सभी को मधुर भाषण का महत्व समझना चाहिए मधुर भाषण का महत्व कई बार ऐसा होता है कि हमें अपनी जान पहचान वाले लोगों, आस पड़ोस वालों या अन्य लोगों को अपने प्रति, अपनी बातों के प्रति जागरूक करना होता है अपनी बातें उन से मनमाना होता है मधुर भाषण ऐसे में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.
हम मधुर भाषण के जरिए अपनी बातों के प्रति और भी लोगों को जागरुक कर सकते हैं, उनका सहयोग भी हम ले सकते हैं, आगे भी बढ़ सकते हैं और मधुर भाषण के जरिए हम जीवन में बहुत कुछ बड़ा भी कर सकते हैं.
आज हम देखें तो कई तरह के बिजनेस भी हैं जिनमें मुख्य कार्य लोगों को जागरुक करना होता है. यदि हम अपने मधुर भाषण के जरिए लोगों को जागरूक करें तो जरूर ही मधुर भाषण के जरिए लोग जागरूक होंगे और हमारे बिजनेस में शामिल होंगे और हमारा बिज़नेस तेजी से आगे बढ़ेगा और हम जीवन में आर्थिक रूप से मजबूत होंगे.
हमारी पहचान भी बढ़ेगी और हम हमारे देश के लिए, अपने समाज के लिए, अपने परिवार के लिए कुछ पढ़ा कर सकेंगे. मधुर भाषण वास्तव में बहुत ही महत्वपूर्ण है.
मधुर भाषण का सदुपयोग - हमें चाहिए कि हम मधुर भाषण का सदुपयोग करें इसका दुरुपयोग ना करें यानी मधुर भाषण बोलकर हम अन्य लोगों को किसी अच्छे कार्य के लिए, किसी अच्छे क्षेत्र के लिए जागरूक करें तभी मधुर भाषण का असली उद्देश्य पूरा हो सकता है. कई लोग होते हैं जो मधुर भाषण के जरिए अपने बुरे कार्यो को भी अंजाम देते हैं लेकिन हमें कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि बुरे कार्यों का परिणाम हमेशा बुरा ही होता है.
हमें मधुर भाषण का सदुपयोग करना चाहिए मधुर भाषण ऐसे कार्यों के बारे में होना चाहिए जिससे हम को भी फायदा हो और लोगों को भी फायदा हो इस तरह से हम मधुर भाषण का सदुपयोग कर सकते हैं.
उपसंहार - मधुर भाषण वास्तव में एक ऐसी कला है जिसका यदि हम सदुपयोग करते हैं और जिसको यदि हम सदुपयोग करते हैं तो हम जीवन में बहुत कुछ बड़ा कर सकते हैं, जीवन में सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं इसलिए हमें हमेशा मधुर भाषण बोलना चाहिए.
दोस्तों हमारे द्वारा लिखित इस Essay on sweat speak in hindi आर्टिकल को आप अपने दोस्तों में शेयर करें धन्यवाद
0 comments:
Post a Comment