Tuesday, 2 January 2024

यदि मुझे परी मिल जाए तो निबंध yadi mujhe pari mil jaaye to hindi nibandh

yadi mujhe pari mil jaaye to hindi nibandh

दोस्तों नमस्कार, आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं यदि मुझे परी मिल जाए तो पर हमारे द्वारा लिखा गया यह निबंध. हमारे द्वारा लिखा गया यह निबंध आप जरूर पढ़े हैं तो चलीये पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को 

yadi mujhe pari mil jaaye to hindi nibandh

यदि मुझे परी मिल जाए तो कितना अच्छा हो मैं उस परी के साथ आसमान में सफर कर लूंगा. मुझे उसके साथ आसमान में घूरना बहुत ही अच्छा लगेगा. परी मुझे अपने साथ परिस्तान में ले जाएगी जहां पर और भी खूबसूरत परियां होगी. उन्हें देखकर मुझे काफी खुशी होगी. 

यदि मुझे परी मिल जाए तो मैं बहुत से कार्य को संभव कर सकता हूं. जैसे कि हम टीवी सीरियलों में देखते हैं कि परियों में कई तरह की जादुई शक्ति होती है वह कई कार्यों को करती हैं. यदि मुझे परी मिलेगी तो मैं भी अपने रुके हुए कार्यों को उस परी के जादू के जरिए कर सकता हूं. 

मैं यदि मनुष्य की इस दुनिया में वापस आऊंगा तो मनुष्य की इस दुनिया में मैं अपार धन-संपत्ति आदि कमा लूंगा क्योंकि मेरे पास परियों की जादुई शक्ति भी होगी. यदि मुझे परी मिल जाए तो मुझे बहुत ही अच्छा लगेगा.

यदि मुझे परी मिल जाए तो मैं अपने एवं अपने परिवार के लिए अपने दोस्त, यार एवं रिश्तेदारों को धन-संपत्ति बाँटना चाहूंगा. परी से मैं चाहूंगा कि जीवन में मुझे या मेरे प्रिय जनों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, हम हमेशा स्वस्थ रहें. 

यदि मुझे परी मिल जाए तो मैं परी के जरिए एक बहुत ही अच्छा अपने लिए महल बनवाना चाहूंगा जिसमें उस परी के साथ रहना चाहूंगा, परी के साथ में इस पूरी दुनिया का भ्रमण करना चाहूंगा. मैं चंद्रमा, मंगल ग्रह आदि की यात्रा भी करना चाहूंगा.

वास्तव में परी मिल जाए तो मैं इस दुनिया में कई ऐसे स्थानों को घूमना चाहूंगा जिन स्थानों पर घूमने के सपने हर कोई देखता है.

वास्तव में यदि मुझे परी मिल जाए तो में अपने कई सारे सपनों को साकार करना चाहूंगा.

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल yadi mujhe pari mil jaaye to hindi nibandh को शेयर करें एवं सब्सक्राइब भी करें.

1 comment: