Wednesday, 23 February 2022

यदि मैं परी होती निबंध हिंदी Yadi main pari hoti nibandh in hindi

Yadi main pari hoti nibandh in hindi

दोस्तों आज के हमारे लेख में हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा लेख जिसमें हमने एक लड़की की कल्पना लिखी है कि यदि वह परी होती तो क्या होता तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को 


यदि मैं परी होती तो कितना अच्छा होता। मैं परी होती तो मैं भी परियों की तरह आसमान की सैर करती, इस पूरे भारत देश के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करती और इस पूरी दुनिया की मैं शेयर करती। 

इसके अलावा मैं परी होती तो मैं चंद्रमा, मंगल ग्रह पर भ्रमण करने के लिए भी जरूर जाती। मैं परी होती तो मेरे पास कई तरह की जादुई शक्ति होती जिनकी मदद से मैं अपने कई कार्यों को सिद्ध कर पाती। 

मैं परी होती तो मैं मनुष्य के बीच में रहती और मनुष्य को एहसास भी नहीं होने देती कि मैं एक परी हूं। मैं मनुष्य को कुछ नुकसान नहीं पहुंचाती बल्कि मैं मनुष्यों के लिए हित का कार्य करती। यदि मैं परी होती तो बहुत ही अच्छा होता मैं जीवन में काफी खुश होती। 

यदि मैं परी होती तो मैं बहुत ही खूबसूरत लगती, मेरी खूबसूरती को देखकर हर कोई नौजवान मेरी ओर खिंचा चला आता लेकिन मैं केवल अपने प्रेमी को ही अपना समझती। यदि मैं परी होती तो मनुष्य के दुख दर्द को दूर करने की काफी हद तक कोशिश करती। 

जो मनुष्य अस्वस्थ है उसको स्वस्थ्य जरूर करती। मैं अपने देश परिस्तान रहना पसंद नहीं करती मैं मनुष्य के साथ में रहना पसंद करती और किसी मनुष्य से ही शादी करती। यदि मैं परी होती तो मुझे वास्तव में बहुत ही खुशी होती क्योंकि मैं इस पूरी दुनिया को भूल पाती। में आसमान की सैर कर पाती। 

अक्सर मनुष्यों का सपना होता है कि वह आसमान की सैर करें लेकिन वह आसमान की सैर हेलीकॉप्टर के जरिए ही कर पाते हैं लेकिन मैं अपने पंखों के जरिए आसमान की सैर करती तो मुझे काफी प्रसन्नता होती। वास्तव में परी होना बहुत ही अच्छा है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आरतीकल Yadi main pari hoti nibandh in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।

0 comments:

Post a Comment