ganne ki atmakatha in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं गन्ने की आत्मकथा पर हमारे द्वारा लिखा यह काल्पनिक आरतीकल आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल को
मैं गन्ने की फसल हूं. मैं खेतों में उगाया जाता हूं. गन्ने के जरिए अक्सर शक्कर एवं गुड़ बनाया जाता है. मेरी फसलें ब्राजील में सबसे ज्यादा पैदा की जाती है. इसके अलावा भारत दूसरा एक ऐसा देश है जहां पर गन्ने की सबसे ज्यादा फसल की पैदावार की जाती है.
मेरे जीवन की आत्मकथा यही है कि मेरा जन्म खेतों में हुआ है. मैं लकड़ी की तरह लंबा होता हूं ,लोग मुझे चूसना काफी पसंद करते हैं क्योंकि मुझमें से बहुत ही मीठा स्वाद निकलता है. बच्चों, बूढ़ों, नौजवानों सभी को मेरा रस बहुत ही पसंद आता है. जब देवउठनी ग्यारस आती है तो मेरा उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है.
मेरा घर बनाया जाता है और उसमें ईश्वर की मूर्ति रखकर उनकी पूजन की जाती है. मैं इन दिनों बाजार में काफी उपलब्ध होता हूं. गांव से लेकर शहरों तक मेरी मांग काफी बढ़ जाती है. मेरी वजह से किसानों की काफी आमदनी भी हो जाती है. किसान इस एक ही दिन बहुत ही अच्छा पैसा कमा लेते हैं. किसान और मेरा रिश्ता बहुत ही महत्वपूर्ण है. मैं इस रिश्ते को सम्मान देता हूं क्योंकि किसानों की वजह से ही मेरा उत्पादन हो पाता है.
दोस्तों गन्ने की आत्मकथा पर मेरे द्वारा लिखा ये आरतीकल ganne ki atmakatha in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब भी करें और कमेंटस करना ना भूलें.
0 comments:
Post a Comment