haridwar essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं हरिद्वार पर हमारे द्वारा लिखित इस निबंध को, आप इस निबंध को जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को
हरिद्वार भारत देश के उत्तराखंड राज्य में है। हमारे भारत देश में 4 ऐसे प्रमुख स्थान हैं जहां पर अमृत की बूंदे गिरी थी।
ऐसे पवित्र स्थानों में उज्जैन, हरिद्वार, प्रयागराज और नासिक है। इन चारों स्थानों में हरिद्वार भी प्रमुख है यहां पर अमृत की कुछ बूंदें गिरी थी और तभी से हरिद्वार तीर्थ स्थलों में सबसे प्रमुख स्थल माना जाने लगा है। चारों स्थानों पर हर 3 साल में किसी न किसी स्थान पर महाकुंभ का आयोजन किया जाता है।
हर 12 साल में इस एक विशेष स्थान पर महाकुंभ का आयोजन होता है। हरिद्वार में हर साल लाखों करोड़ों लोग भ्रमण करने के लिए, मंदिरों एवं इस स्थान के दर्शन करने के लिए, गंगा मैया मैं डुबकी लगाने के लिए आते हैं। हरिद्वार के बारे में बहुत सी पौराणिक कथाओं में भी बताया जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि धनवंतरी जी अमृत का घड़ा लेकर जा रहे थे तब उस घड़े में से अमृत की कुछ बूंदें चार जगहों पर गिरी। इन्हीं चार जगहों में से है हरिद्वार। हरिद्वार की पृथ्वी तल से ऊंचाई लगभग 249.7 मीटर है।
हरिद्वार में जब 12 साल में महाकुंभ का शुभारंभ किया जाता है तब महाकुंभ से 6 महीने पहले से ही वहां की तैयारी की जाती है इसके अलावा गंगा नदी की साफ सफाई का ख्याल भी विशेष रूप से रखा जाता है।
आजसे कुछ सालों पहले 1988 को जब हरिद्वार का गठन किया गया था तब हरिद्वार उत्तर प्रदेश की सीमा में आता था लेकिन कुछ समय बाद उत्तर प्रदेश दो राज्यों में अलग-अलग बंट गया था।
वास्तव में हरिद्वार उत्तराखंड का एक ऐसा धार्मिक स्थान है जो पवित्र धार्मिक स्थान की वजह से प्रसिद्ध तो है ही साथ में यह प्राकृतिक वातावरण के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। लोग यहां पर मंदिरों के दर्शन करने के लिए एवं भ्रमण करने के लिए हर साल आते हैं। हमको भी हरिद्वार एक बार जरूर जाना चाहिए।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखे ये आरतीकल haridwar essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आरतीकल हम आपके लिए लिख सकें।
0 comments:
Post a Comment