Saturday, 5 February 2022

कन्याकुमारी पर निबंध Essay on kanyakumari in hindi

Essay on kanyakumari in hindi

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं कन्याकुमारी पर हमारे द्वारा लिखित यह निबंध। हमारे द्वारा लिखित निबंध से आपको भारत के तमिलनाडु राज्य के कन्याकुमारी के बारे में जानकारी मिलेगी तो चलिए पढ़ते हैं हमारे द्वारा लिखित आज के इस आर्टिकल को 

कन्याकुमारी भारत देश के तमिलनाडु राज्य में स्थित एक नगर है, यह कन्याकुमारी नगर बहुत ही सुंदर है। इस कन्याकुमारी को हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता है यहां पर हर साल बहुत सारे लोग भ्रमण करने के लिए आते हैं। 

यहां की प्रचलित भाषा तमिल है। कन्याकुमारी के बारे में एक कथा काफी प्रचलित है। भगवान शिव शंकर ने एक असुर बानासुरन को यह वरदान दिया था कि तुम केवल एक कुंवारी कन्या के द्वारा ही मारे जा सकते हो। 

इसके अलावा तुम्हें कोई भी नहीं मार सकता। जब असुर ने यह सुना तो वह काफी खुश हुआ। इधर दूसरी ओर राजा भरत की एक पुत्री थी जिसका नाम कुमारी था इसके अलावा राजा भरत के कुल 9 संताने थी, इन 9 संतानों में एक पुत्र और ८ पुत्री थीं। राजा भरत ने अपनी धन-संपत्ति बराबर अपने बच्चों में बांट दी।

कुमारी जो की भगवान शिव शंकर से विवाह करना चाहती थी। भगवान शिव शंकर भी उनसे विवाह करने के लिए तैयार थे। कुछ समय बाद उनका विवाह होने ही वाला था लेकिन नारद जी ने सोचा कि पहले असुर बाणासुरन का बध हो जाए लेकिन फिर विवाह नहीं हो सका। 

शक्ति स्वरूपनी कुमारी ने असुर बाणासुरन का बध कर दिया। इसके बाद वह स्थान कन्याकुमारी के नाम से जाना जाने लगा तभी से कन्याकुमारी का यह स्थान काफी पवित्र माना जाता है, दूर-दूर से कन्याकुमारी के दर्शन करने के लिए लोग आते हैं। 

यहाँ पर समुद्रों के बीच पर रंग बिरंगी रेत फैली रहती है इसकी वजह से ऐसा माना जाता है कि यह रेत भगवान शिव शंकर और कुमारी के विवाह की तैयारी का सामान है जो की रेत में परिवर्तित हो गया था।

कन्याकुमारी धार्मिक रूप से भी एक दर्शनीय स्थल है। यहां पर कई मंदिर एवं कई स्मारक हैं। यहां का कन्याकुमारी मंदिर काफी प्रसिद्ध है। कन्याकुमारी से लगभग 20 किलोमीटर दूर नागराज का मंदिर है इस नागराज के मंदिर के पास में ही भगवान शिव शंकर और विष्णु देव का मंदिर भी है।

यहां पर गांधी स्मारक भी है इसी स्थान पर महात्मा गांधी जी की चिता की राख भी रखी गई है। महात्मा गांधी जी की मृत्यु के बाद उनकी अस्थियां भी इसी स्थान पर विसर्जित की गई है।

वास्तव में कन्याकुमारी एक बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है। हम सभी को कन्याकुमारी एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए।

दोस्तों हमारे लेख Essay on kanyakumari in hindi को शेयर करना ना भूले।

1 comment:

  1. Wynn Las Vegas Announces A $200 Million Renovation
    Wynn Las Vegas 성남 출장마사지 has 서산 출장마사지 announced a $200 제주 출장샵 million 영천 출장마사지 redesign of its gaming floors, including new lighting technology, luxury hotel 광주 출장샵 amenities and

    ReplyDelete