Essay on gandhigiri in hindi
गांधीगिरी से तात्पर्य महात्मा गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना है।
महात्मा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के जरिए हमारे भारत देश को आजादी दिलवाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने सत्य के मार्ग पर चलकर अहिंसा के जरिए अंग्रेजों को इस देश से भगाने के लिए कई आंदोलन भी किए।
महात्मा गांधी जी के बताए हुए मार्गो पर जो भी व्यक्ति चलता है वास्तव में वह काफी आगे बढ़ सकता है। गांधीगिरी की बातों को लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म में भी दिखाया गया है इस फिल्म में संजय दत्त ने अहम भूमिका निभाई है।
इस फिल्म में महात्मा गांधी जी का भी रोल निभाया गया है। इस फिल्म का मकसद लोगों को गांधीगिरी के बारे में बताना है कि कैसे हम अपने जीवन में गांधीगिरी अपनाकर बहुत ही अच्छे ढंग से जीवन यापन कर सकते हैं।
गांधीगिरी यानी सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलना हर किसी को चाहिए। जीवन में कैसी भी विपरित परिस्थितियां क्यों ना आए हमें सत्य और अहिंसा नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा ही महात्मा गांधी जी ने अपने कार्यों के जरिए हमें बताया है।
दोस्तों गांधीगिरी पर मेरे द्वारा लिखा यह निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आरतीकल हम आपके लिए ला सकें।
CASINO AT LINQ Hotel Casino - Mapyro
ReplyDeleteCASINO AT LINQ HOTEL 제천 출장마사지 CASINO, Las Vegas. 3875 제주도 출장샵 Las Vegas Blvd S. (Tahoe 안양 출장샵 Vista) (877) 770-3247. Find reviews 대전광역 출장안마 and discounts for AAA/AARP members, seniors, Rating: 3.5 · 2,755 전주 출장샵 votes