गन्दगी मुक्त मेरा गांव पर निबन्ध
गंदगी मुक्त मेरा गांव होगा तो हमारे गांव से बहुत सारी बीमारियां दूर हो जाएंगी। आजकल हम देखें तो हमारा भारत देश बहुत सारे क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है लेकिन शहरी क्षेत्रों में या ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी देखी जाती है।
गंदगी मुक्त मेरा गांव होगा तो वास्तव में बहुत सारी बीमारियों से तो हम दूर होंगे साथ में मानसिक एवं शारीरिक रूप से भी हम एकदम फिट होंगे।
सरकार ने गांव गांव में लोगों को जागरूक किया है और गंदगी मुक्त गांव के लिए काफी प्रयास किया है। मैं अपने गांव से कुछ दूर शहर में रहता हूं और अक्सर अपनी गर्मियों की छुट्टी में मैं अपने गांव जरूर जाता हूं। गंदगी मुक्त मेरा गांव होगा तो वास्तव में हम सभी को काफी अच्छा महसूस होगा।
आज से कुछ समय पहले मैं देखता रहता था कि मेरे गांव में जहां-तहां गंदगी फैली हुई रहती थी। सरकार ने गंदगी मुक्त भारत के लिए पहल की है और लोगों को जागरूक करना शुरू किया है तब से हमारे गांव में गंदगी दूर करने के लिए लोग काफी जागरूक हो रहे हैं।
आज के लोग समझने लगे हैं कि गंदगी मुक्त जब हमारा गांव होगा तभी हमारा देश गंदगी मुक्त होगा और तभी कई तरह की बीमारियों से हम दूर हो सकेंगे। आज हम देखें तो पूरा भारत देश कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से परेशानी में है।
कोरोनावायरस भी गंदगी की वजह से ही फेलता है। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो हाथ होने की आदत भूल चुके हैं लेकिन कोरोनावायरस ने ऐसे लोगों को हाथ धोने की आदत दलवाई है। जब हमारे चारों ओर गंदगी होती है तो हमारा किसी काम में मन भी नहीं लगता, स्टूडेंट सही तरह से पढ़ाई भी नहीं कर पाते।
हमें यदि हमारे भारत देश को गंदगी मुक्त बनाना है तो सबसे पहले हमको हमारे भारत देश के ग्रामीण क्षेत्रों को गंदगी मुक्त बनाने के बारे में सोचना चाहिए। मेरा गांव वास्तव में मेरे जीवन की कल्पना थी जो कि आज मुझे सच होती दिख रही है आगे आने वाले समय में जरूर ही मेरा पूरा गांव पूरी तरह से गंदगी मुक्त होगा।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल गन्दगी मुक्त मेरा गांव पर निबन्ध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।
0 comments:
Post a Comment