mera chota bhai essay in hindi
मेरा छोटा भाई मुझे बहुत ही प्यारा लगता है। मेरी उम्र 20 साल है और मेरे छोटे भाई की उम्र 10 साल है। मुझे अक्सर अपने छोटे भाई के साथ खेलना अच्छा लगता है मैं जब भी बाहर से कोई चीज लाता हूं तो अपने छोटे भाई को जरूर देता हूं क्योंकि जब भी मैं उसके चेहरे पर मुस्कान देखता हूं तो मुझे काफी खुशी महसूस होती है।
मैं अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़ने के लिए जाता हूं, स्कूल लेने के लिए भी मैं ही जाता हूं। मुझे यह सब काफी पसंद आता है मुझे अपने छोटे भाई के साथ समय बिताना काफी पसंद आता है। मेरा छोटा भाई कभी-कभी तुतलाता भी है, कभी-कभी जब वह मम्मी पापा या मुझसे बात करता है तो उसकी मासूमियत को देखकर हमें हंसी आ जाती है।
वह शुरुआत में स्कूल जाने से डरता था और काफी रोता था तब मैं उसे स्कूल जाने को मनाता था तो वह मेरे साथ ही स्कूल जाता था तभी से मेरे साथ स्कूल जाने की उसकी आदत हो गई है। वह हमेशा मेरे साथ स्कूल जाने की ही जिद करता है।
श्याम के समय जब उसकी खेलने कूदने की इच्छा होती है तो मेरा छोटा भाई मेरे साथ खेलने की जिद करने लगता है, मुझे भी उसके साथ खेलना बहुत पसंद है। में भी मेरे छोटे भाई की तरह छोटा बन जाता हूं और कभी कभी उसे अपनी पीठ पर बिठाकर पूरे घर में घूमाता हूं तो वह भी काफी खुश हो जाता है।
मेरा छोटा भाई मुझे बहुत ही प्यारा लगता है। मेरा छोटा भाई कभी जब बीमार पड़ता है तो मुझे काफी दुख हो जाता है मैं सोचता हूं कि काश वह जल्दी ठीक हो जाए क्योंकि जब तक वह बीमार रहता है तो घर में चारों तरफ सन्नाटा सा छाया रहता है और जब वह ठीक हो जाता है तो घर में चारों और किलकारी छा जाती है।
मेरा छोटा भाई जब कभी नानी के यहां पर चला जाता है तो बहुत ही बुरा लगता है। मैं उसे अपने पापा से जल्दी अपने पास बुलाने का जिद करता हूं।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा मेरा छोटा भाई पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सब्सक्राइब भी करें।
0 comments:
Post a Comment