Saturday, 30 March 2024

मतदान की अनिवार्यता पर निबंध Matdan ki anivaryata nibandh

Matdan ki anivaryata nibandh

मतदान की अनिवार्यता से तात्पर्य यह है कि चुनावों में मतदान करना अनिवार्य है । कई देशों में जो लोग चुनावों में मतदान नहीं करते ऐसे लोगों को पहले से तय किए गए दंड दिए जाते हैं । चुनावों में मतदान करना भारत देश के प्रत्येक नागरिक का अधिकार है । 


जिस भी व्यक्ति की उम्र 18 साल या 18 साल से अधिक है उस व्यक्ति को मतदान जरूर देना चाहिए । उनकी मतदान देने से हमारे देश का हमारे गांव शहर का विकास होता है और जब हमारे आसपास का विकास होगा तो हमारा भी विकास होगा । 

इसलिए हम सभी को मतदान की अनिवार्यता को समझना चाहिए और मतदान जरूर करना चाहिए । कई लोगों का मानना है कि मतदान करने से कोई लाभ नहीं होता । वास्तव में हम देखें तो यदि हम मतदान करके एक अच्छी और सच्चे नेताओं को किसी उच्च पद पर पहुंचा देते हैं तो हमारे भारत देश का , हमारे शहर का तेजी से विकास होता है । 

आजकल हम देखें हमारे देश में कई तरह की समस्याएं हैं । जैसे कि भ्रष्टाचार , बेरोजगारी जैसी सभी तरह की समस्याओं को हम को खत्म करना है तो जाहिर सी बात है हमें मतदान करना चाहिए और ऐसे नेताओं को वोट देना चाहिए जो इन समस्याओं को दूर करने में सक्षम हो और वास्तव में एक अच्छे इंसान हो । हमें मतदान की अनिवार्यता को समझना चाहिए । 

हम अपने देश की स्थिति मतदान देकर बदल सकते हैं । यदि हम बुरे नेताओं को मतदान देते हैं या ज्यादातर लोग मतदान नहीं करते तो कई बार ऐसे लोग शासन में आ जाते हैं जो केवल देश का नुकसान करते हैं । यदि हम अच्छे नेताओं को चुने तो वास्तव में हमारे भारत देश का तेजी से विकास होगा । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

1 comment: