Friday, 12 April 2024

मतदान का महत्व पर निबंध Matdan ka mahatva in hindi essay

Matdan ka mahatva in hindi essay

मतदान का बहुत ही महत्व होता है । जब चुनाव होते हैं और देश की सारी जनता मतदान करती हैं तो वह एक सही इंसान को वोट देकर जिता सकती हैं जिससे हमारे गांव शहर का इस पूरे देश का विकास हो सकता है और देश के लोग बहुत कुछ पा सकते हैं । 



अगर देश के सभी लोग मतदान का महत्व समझे तो वास्तव में हम बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं लेकिन हमारे भारत देश के कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो मतदान के महत्व को नहीं समझते और चुनाव के समय अपना मतदान नहीं देते जिस वजह से कई बार ऐसे लोग नेता बन जाते हैं जिनकी वजह से देश का नुकसान होता है । 

देश के नागरिकों का नुकसान होता है , देश में कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं । ऐसी समस्याएं ना हो इस वजह से हमें मतदान का महत्व समझना चाहिए क्योंकि मतदान का हम महत्व समझेंगे तो हम वास्तव में हम बहुत कुछ बड़ा कर सकते हैं और देश को एक नई तस्वीर दे सकते हैं । हम सभी को मतदान का महत्व समझना चाहिए । 

मतदान करना वास्तव में हम सभी के लिए काफी फायदेमंद हैं । जब हम अच्छे नेता को मतदान करते हैं तो वह किसी उच्च पद पर आकर हमारे गांव और शहर का विकास करते हैं जिससे हमारे गांव की सड़कों का विकास होता है । हमारे गांव एवं शहर में कई नई व्यवस्थाएं आती हैं । लोग भ्रष्टाचार करने से पहले कई बार सोचते हैं । 

इस तरह से भ्रष्टाचार दूर हो पाता है । एक अच्छे नेता को सरकार में आने से चारों ओर खुशहाली का वातावरण होता है । नौजवानों को रोजगार मिलता है और जीवन में वह तेजी से तरक्की कर पाते हैं । वास्तव में मतदान का बहुत ही महत्व है । हम सभी को मतदान का महत्व समझ कर मतदान जरूर करना चाहिए । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment