Thursday, 18 April 2024

हवाई अड्डा पर निबंध Hawai adda essay in hindi

Hawai adda essay in hindi

हवाई अड्डा एक ऐसा स्थान होता है जहां पर हवाई जहाज आते हैं या यहां से हवाई जहाज उड़ान भरते हैं । हवाई अड्डे  की विशालकाय दीवारें होती हैं । हवाई अड्डे पर  यात्रियों को अपने-अपने वाहन रखने की पूरी व्यवस्था होती है  जिससे यात्री अपने अपने वाहन रखकर  हवाई जहाज के द्वारा कहीं पर भी यात्रा कर सकें । 



हवाई अड्डा पर कई तरह की हवाई जहाज हवाई पट्टी में खड़े होते हैं जहां से वह उड़ान भरते हैं ।हवाई अड्डा पर बैंक एवं डाकघर होते हैं । हवाई अड्डे पर यात्रियों के बैठने के लिए कई आधुनिक कुर्सियां भी लगी होती हैं जहां पर हमें देश के एवं विदेश के लोग बेठे हुए दिखाई देते हैं जो अपने अपने हवाई जहाज का इंतजार कर रहे होते हैं । 

हवाई अड्डे पर पानी की सुविधा भी होती है जहां पर लोग चाय एवं पानी पीते हैं । हवाई अड्डे पर यात्रियों के सामान रखने की भी उचित व्यवस्था होती है । हवाई अड्डे पर एक तरह की टीवी लगे होते हैं जिन पर हवाई जहाज के आने का समय दिया जाता है यह यात्रियों की सुविधा के लिए होता है । 

हवाई अड्डा एक ऐसा स्थान होता है जहां पर हर किसी को घूमने की इजाजत नहीं होती । यदि आप हवाई अड्डा देखने के लिए जाते हैं तो उसके लिए स्पेशल इजाजत लेना पड़ती है । यदि आप हवाई जहाज से कहीं घूमने के लिए जाते हैं तो हवाई जहाज की टिकट बुक करके आप हवाई अड्डे के अंदर प्रवेश कर सकते हैं । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा हवाई अड्डे पर निबंध आप सभी को कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सब्सक्राइब जरूर करें ।

0 comments:

Post a Comment