Saturday, 10 April 2021

मसूरी की यात्रा पर निबंध Essay on visit to mussoorie in hindi

Essay on visit to mussoorie in hindi

मसूरी भारत देश के उत्तराखंड राज्य का एक पर्वतीय नगर है जो कि काफी सुंदर है जिसके आकर्षण की वजह से बहुत सारे देश विदेश से लोग यहां पर भ्रमण करने के लिए आते हैं । इस स्थान को पर्वतों की रानी भी कहा जाता है । 


मसूरी हिमालय पर्वत माला के मध्य हिमालय श्रेणी में आता है । मसूरी दिल्ली से लगभग ढाई सो किलोमीटर की दूरी पर है । दिल्ली के लोग इस जगह को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं । इस स्थान से गंगा नदी नजर आती है तथा मसूरी के दूसरी भाग से यमुना नदी भी नजर आती है । 

मसूरी के आसपास कई स्थान हैं जहां पर भ्रमण करने के लिए लोग अवश्य आते हैं । यहां पर नाग देवता मंदिर , ज्वाला देवी मंदिर आदि काफी प्रसिद्ध मंदिर हैं । यहां पर कई तरह की घाटिया , झरने आदि भी प्रसिद्ध हैं । मसूरी इस शहर का नाम होने के पीछे वहां के लोग बताते हैं कि यहां पर एक पौधा मंसूर बहुत ज्यादा उगाया जाता है । इसी के नाम पर इस शहर का नाम पड़ा । 

वैसे तो मसूरी का मौसम हर समय बड़ा ही सुहावना होता है लेकिन आदर्श मौसम मार्च से जून के बीच में होता है । 10 महीनों में बहुत ही ज्यादा लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं । इसके अलावा सितंबर से नवंबर के बीच भी यहां का मौसम बहुत ही सुहाना होता है । इस समय में भी बहुत सारे लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं । 

जब मैंने पहली बार अपने पिताजी से सुना की मसूरी बहुत ही अच्छा घूमने योग्य स्थान हैं तो मुझे भी वहां पर घूमने की लालसा होती थी  । एक दिन मेरे पिताजी ने निर्णय लिया कि वह हम सभी को मसूरी घुमाने के लिए ले जाएंगे । फिर 2 दिन बाद ही हम अपने घर से निकल पड़े । 

हमने ट्रेन के माध्यम से अपने आगे की सफर की शुरुआत की और फिर हम कई तरह के साधन बदल बदलते हुए मसूरी पहुंच गए । वहां पर हमने बहुत ही सुहाने मौसम का अनुभव किया । वहां पर हमने तिब्बती मंदिर , नाग देवता मंदिर , ज्वाला जी मंदिर जैसे मंदिरों के दर्शन भी किए । मसूरी से हमने गंगा एवं यमुना के दर्शन किए  । 

वास्तव में मसूरी घूमना हमें बहुत ही अच्छा लगा । हम फिर से मसूरी की यात्रा करना चाहेंगे । दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment