Sunday 4 April 2021

अवसरों का उपयोग कैसे करें पर निबंध Avsaro ka upyog kaise kare essay in hindi

Avsaro ka upyog kaise kare essay in hindi

अबसरों का उपयोग कैसे करें यह हम सब आज इस निबंध के जरिए जानने वाले हैं तो चलिए पढ़ते हैं । अबसर जब भी हमारे जीवन में आते हैं तो ज्यादातर लोग उन अबसरों को पहचान नहीं पाते या अवसरों की कद्र नहीं करते । 


हम सभी को अपने जीवन में अवसरों की कद्र करनी चाहिए क्योंकि अक्सर अवसर ही होते हैं जो हमारे जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं । अबसरों का उपयोग हमें बहुत ही अच्छी तरह से करना सीखना चाहिए । 

हमें चाहिए कि जब भी हमें कोई अवसर प्राप्त हो तो हमें अपना पूरा ध्यान उस अबसर के बारे में जानने की प्रति देना चाहिए क्योंकि हो सकता है वह अवसर हमारे जिंदगी में कुछ बहुत बड़ा परिवर्तन लाएं क्योंकि बहुत बड़े परिवर्तन लाने के लिए बहुत सारे ज्ञान की जरूरत नहीं होती बहुत बड़ा परिवर्तन कुछ शब्दों से आ सकता है । 

यानी हम कुछ शब्द अपने जीवन में उतार कर जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं , सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं । अवसर की कद्र हर कोई नहीं कर सकता अवसर की कद्र वही व्यक्ति कर सकता है जो जीवन में आगे बढ़ना चाहता हो , जो कुछ बड़ा करना चाहता हो । ऐसे जो लोग जो महत्वाकांक्षी होते हैं जो अपने लक्ष्य को अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य समझते हैं वह कभी भी अबसरों को खोते नहीं हैं । 

जो लोग अबसर को पहचान कर उसकी कद्र करते हैं वह जीवन में आगे बढ़ते हैं । हमें चाहिए कि हमें जब भी कोई अबसर मिले तो हमें उस अबसर का लाभ उठाकर उस अबसर के जरिए बहुत सारी बातें सीखनी चाहिए । 

एक उदाहरण के जरिए हम समझते हैं जैसे कि मान लेते हैं आप किसी सेमिनार में जाते हो वहां पर आपको कुछ सिखाया जाता है तो आपको चाहिए कि आप पूरी तरह ईमानदारी के साथ उस अवसर का लाभ उठाएं और उस सेमिनार को पूरी ईमानदारी से जागरूक होकर देखें क्योंकि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण सीखना ही होता है । 

हम इस अवसर का लाभ उठा कर बहुत कुछ कर अपने जीवन में अपने परिवार के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं । 

दोस्तों इस तरह से हम सभी अवसर का उपयोग कर सकते हैं । दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment