Aeroplane Essay in Hindi
Aeroplane Essay in Hindi- आज के लेख में हम पढेंगे वायुयान पर निबंध तो चलिए आज के हमारे इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक पढ़ते हैं
वायुयान का क्या महत्व है?- आज के समय में वायुयान बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । वायुयान के जरिए हम हजारों किलोमीटर का सफर कुछ घंटों में तय कर सकते हैं । वायुयान के जरिए अनेक राज्यों एवं देशों के बीच दूरी बहुत ही कम लगती है क्योंकि हम वायुयान के जरिए पल भर में कहीं पर भी पहुंच पाते हैं । वायुयान इस आधुनिक युग में बहुत ही सुविधाजनक साधन है ।
यदि हमें किसी लंबे सफर के लिए जाना हो तो हमें बस या ट्रेन से काफी समय लग जाता है लेकिन वायु यान हमें अति शीघ्र में उस स्थान विशेष पर पहुंचा देता है जिससे हमारे समय की बचत भी होती है और हम अपने कार्यों को समय पर भी कर पाते हैं ।
वायुयान की कहानी कब और कैसे आरंभ हुई थी?- आधुनिक वायुयान की कहानी राइट बंधुओं के साथ ही शुरू हुई थी, तभी वायुयान का आविष्कार हुआ. उन्होंने ही १७ दिसम्बर १९०३ को सफल उड़ान भरी थी. जिस समय ओरबिल और बिलवर के मन में हवाई जहाज बनाने का ख्याल आया था तब उनकी उम्र काफी कम थी । औरबिल की उम्र लगभग 7 साल थी और बिलवर की उम्र 11 साल थी ।
दरअसल बचपन में इनके पिता इन्हें उड़ने वाला खिलौना लाए हुए थे तभी अपने इस उड़ने वाले खिलौने से काफी प्रभावित हुए । उन्होंने तभी यह निश्चित भी किया कि हम उड़ने वाला वाहन बनाएंगे ।
जब वह अपने पिता के दिए हुए खिलौने को उड़ता हुआ देखते तो उनके मन में भी आसमान में उड़ने का ख्याल आता तभी से उन्होंने उड़ने वाले यंत्र को बनाने का कार्य शुरू कर दिया । अपनी लगन और मेहनत से इन्होंने विमान बना लिया और उस विमान में 12 हॉर्स पावर का एक डीजल इंजन भी लगाया और इस विमान में उन्होंने बैठने की सीट भी बनाई थी ।
राइट बंधुओं ने वायुयान बनाने के लिए काफी मेहनत की और इस कार्य में काफी समय भी लगा । वायुयान बनाने के बाद उन दोनों ने परीक्षण भी किया । पहली उड़ान ऑरबिल ने भरी इसके बाद दूसरी उड़ान बिलबर ने की । इस तरह से राइट बंधुओं ने कई तरह के वायुयान बनाएं ।
उपयोग के आधार पर कई वायुयान उपलब्ध हैं । जैसे कि सैन्य वायु यान और नागरिक वायुयान ।
सैन्य वायु यान का उपयोग भारतीय वायुसेना करती है और नागरिक वायुयान का उपयोग देश के अन्य नागरिक करते हैं जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर सफर करते हैं ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Aeroplane Essay in Hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।
0 comments:
Post a Comment