Sagar sagar na hota to nibandh in hindi
अगर सागर ना होता तो हमारा अस्तित्व भी नहीं होता क्योंकि सागर हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होता है । सागर ना होता तो पेड़ पौधे भी नहीं होते । सागर में जो मछलियां होती हैं वह भी नहीं होती जिस वजह से मछुआरे भी नहीं होते ।
सागर से नमक के व्यापारियों को नमक ही प्राप्त होता है इस नमक का उपयोग हम घर में खाना बनाने के लिए उपयोग करते हैं यदि नमक भी नहीं मिलता तो हम खाना कैसे बना पाते । यदि सागर नहीं होता तो सागर में रहने वाले जीव जंतु भी नहीं होते , उनका अस्तित्व भी नहीं होता ।
यदि सागर नहीं होता तो मनुष्य का अस्तित्व नहीं होता क्योंकि सागर से ही हम सभी को जल प्राप्त होता है । सागर के बगैर हमें जानवरों पशु पक्षियों की आवाजें भी सुनाई नहीं देती । यदि सागर ना होता तो दुनिया का अस्तित्व नहीं होता क्योंकि जल के बगैर हमारे पास सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं होता । सागर हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
जानवरों , पशु पक्षी , पेड़ पौधे सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है । यदि सागर ना होता तो हम लोग नावों में नहीं तैर पाते और उन्हें अच्छा नहीं लगता । सच मानिए यह सागर नहीं होता तो कुछ भी नहीं होता । मनुष्य , जीव जंतु , पशु पक्षी , पेड़ पौधे किसी का भी अस्तित्व नहीं होता क्योंकि सागर हमें जल प्रदान करता है ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें और हमें बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा ।
0 comments:
Post a Comment