Rajasthan paryatan essay in hindi
राजस्थान में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जिन्हें देखने के लिए हमें एक बार जरूर जाना चाहिए । राजस्थान के पर्यटन स्थलों में भरतपुर का घना पक्षी विहार भी प्रमुख है । यहां पर कई तरह के पशु पक्षियों निवास करते हैं जिन्हें देखकर मन प्रसन्न हो जाता है ।
राजस्थान का जैसलमेर विश्व भर में प्रसिद्ध है । राजस्थान में कई तरह के मंदिर हैं यहां की वास्तुकला काफी प्रसिद्ध है । राजस्थान में कई हवेलियां हैं जो कि विश्व भर में प्रसिद्ध है । राजस्थान के पर्यटन स्थलों में एक हल्दीघाटी भी है इस हल्दीघाटी में युद्ध हो चुका है जिसे हल्दीघाटी का युद्ध भी कहते हैं ।
यह हल्दीघाटी महाराणा प्रताप और अकबर की सेना के बीच हुए युद्ध के लिए प्रसिद्ध है । इसे हल्दीघाटी इसलिए कहते हैं क्योंकि यहां पर मिट्टी हल्दी की तरह पीली होती है । राजस्थान का हवामहल भी विश्व भर में प्रसिद्ध है । यह हवा महल जयपुर में स्थित है । इस हवामहल को १७९९ में सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था जो कि उस समय के राजपूत महाराजा थे ।
यह हवा महल देखने पर मधुमक्खी के छत्ते के समान दिखाई देता है । इसमें बहुत ही खूबसूरत जालीदार खिड़कियां हैं । हवामहल पांच मंजिला इमारत है जिस के वास्तुकार लालचंद उस्ताद थे । हवा महल में सीधे सामने की ओर से प्रवेश नहीं किया जा सकता है । सामने से प्रवेश की कोई व्यवस्था नहीं है ।
हवा महल में प्रवेश करने के लिए हवा महल के दाएं और बाएं ओर से बने मार्गो से प्रवेश की व्यवस्था है । वास्तव में राजस्थान के जयपुर का हवामहल विश्व भर में प्रसिद्ध है । इन सबके अलावा राजस्थान में पर्यटन स्थल भी है जो भारत देश ही नहीं बल्कि विश्व में प्रसिद्ध है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।
0 comments:
Post a Comment