Tuesday 16 March 2021

Mera yadgar pravas essay in hindi language

Mera yadgar pravas essay in hindi language

प्रवास से तात्पर्य एक स्थान को छोड़कर किसी दूसरे स्थान पर बसना है । बहुत सारे लोग प्रवास करते हैं । कई लोग गांव से शहर की ओर प्रवास करते हैं तो कई लोग एक गांव से दूसरे गांव में प्रवास करते हैं । मैंने भी आजसे कुछ समय पहले प्रवास किया था । 


मुझे बहुत अच्छा लगा पहले हम हमारे नजदीकी शहर में रहते थे लेकिन वहां पर कॉलेज नहीं था । मैं कॉलेज की पढ़ाई करना चाहता था तो मेरे पिताजी ने नजदीक के ही शहर के कॉलेज में मुझे दाखिला दिलवा दिया था । अब मैं रोजाना सुबह अपने शहर से बस के जरिए दूसरे शहर के कॉलेज में जाता था । काफी समय इस तरह से आना-जाना मेरा लगा रहता था । 

फिर मेरे पेरेंट्स ने सोचा क्यों ना हम उसी बड़े शहर में एक अच्छा सा घर ले । काफी सोच विचार करके मेरे पेरेंट्स ने मेरे कॉलेज के पास में ही एक अच्छी सी कॉलोनी में घर ले लिया जोकि बहुत सुंदर था । अब हम कुछ दिनों बाद अपने पुराने घर को छोड़कर नए घर में प्रवास करने वाले थे । 

मुझे एक खुशी भी थी कि हम नए घर में रहेंगे लेकिन दूसरी ओर हमको थोड़ा सा दुख था क्योंकि हमारा पुराना घर भी बहुत ही सुंदर था । वहां के आस पड़ोस के लोग भी बहुत अच्छे थे । मैं यही सोच रहा था कि पता नहीं नए घर के आस पड़ोस वाले कैसे मिलेंगे लेकिन फिर भी एक खुशी थी लेकिन वास्तव में जब हमने नए शहर में प्रवास किया तो मुझे बहुत ही अच्छा लगा लेकिन यह प्रवास मेरे लिए काफी यादगार था । 

यह प्रवास यादगार इसलिए था क्योंकि हमारे उस घर से बहुत सारी यादें थी जो मैं कभी भी नहीं भूल पाऊंगा । इसके अलावा हमारा जो नया घर था उसमें सभी तरह की सुविधाएं थी । घर के आगे एक सुंदर सा बगीचा था इसलिए यह घर मुझे बहुत ही अच्छा लगा । मेरा यह प्रवास मुझे हमेशा याद रहेगा । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के लेख हम आपके लिए ला सकें ।

0 comments:

Post a Comment