Lok kala essay in hindi
हमारे भारत देश में कई ऐसी कलाए हैं जो बहुत ही प्रसिद्ध है । कई लोक कलाएं जो लोगों को अपनी ओर खींचती हैं । हमारे भारत देश में रामायण एवं महाभारत का मंचन किया जाता है जिसमें तरह-तरह के नृत्य एवं नाटक आदि का प्रदर्शन किया जाता है ।
यह हमारी लोक कला ही है । हमारे भारत देश के केरल में कठपुतली जैसी लोक कला का मंचन किया जाता है जो कि काफी प्रसिद्ध है । कुछ लोग कला में कुछ समकालीन लोककला भी हैं जैसे कि सजावटी चित्र बनाना, झुकना आदि ।
कई जगह लोक कला के रूप में हमें वास्तुकला भी देखने को मिलती है । जैसे कि कई तरह के वस्त्रों में लोक कला के नमूने देखने को मिलते हैं । इसके अलावा सजावटी लोककला भी हमें देखने को मिलती हैं । हमारे भारत देश में वास्तव में लोक कला काफी प्रसिद्ध है ।
लोक कला की वजह से हम अपने चारों ओर एक अलग बदलाव महसूस करते हैं जिससे हमारा मनोरंजन भी होता है और हम पुरानी संस्कृति पुरानी वेशभूषा के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाते हैं ।
दोस्तों लोककला पर मेरे द्वारा लिखा यह निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं । हमारे द्वारा लिखित निबंध को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करना ना भूले ।
0 comments:
Post a Comment