Friday 5 March 2021

पालतू जानवर बिल्ली निबंध Essay on pet animal cat in hindi

Essay on pet animal cat in hindi

जानवर कई सारे होते हैं । कई सारे जानवर पालतू भी होते हैं जिनको हम घरों में पालते हैं और जिनको हम बहुत कुछ सिखाते हैं । यह हमारी एक तरह से हेल्प भी करते हैं । बिल्ली भी एक ऐसा ही जानवर है जो अक्सर घरों में पाया जाता है । 


बिल्ली के चार पैर होते हैं , 2 पंजे होते हैं पंजों में जो नाखून होते हैं वह बहुत ही नुकीले होते हैं जिससे बिल्ली अपना शिकार करती है । बिल्ली की एक लंबी पूछ भी होती है जो उसको गतिशीलता प्रदान करती है । बिल्ली के पूरे शरीर पर छोटे-छोटे बाल होते हैं । बिल्ली सर्वाहारी जानवरों में आती हैं । 

यह मांस आदि तो खाती है इसके अलावा बिल्ली दूध रोटी आदि भी खाना काफी पसंद करती हैं । बिल्ली शेर की प्रजाति की होती है । इसे शेर की मौसी कहा जाता है ।बिल्ली की आंखें काफी तेज होती हैं । बिल्ली रात में भी देख सकती हैं । बिल्ली बहुत ही चतुर और चालाक भी होती है । 

यह अपने शिकार का बहुत ही तेजी के साथ शिकार करती हैं । बिल्ली कई रंगों की होती है यह काले भूरे या सफेद रंग की भी हो सकती है । दिल्ली के दो कान होते हैं जो बहुत ही अच्छी तरह से सुनने में बिल्ली की मदद करते हैं । बिल्ली धीमी से धीमी आवाज भी आसानी से सुन लेती है । 

बिल्ली बहुत ही तेज गति से दौड़ती है एवं शिकार भी तेज गति से करती हैं । बिल्ली छलांग भी लगा सकती है । यह बहुत ही बुद्धिमान होती है । यह मनुष्य के व्यवहार को समझ पाती है । इसकी आंखें रात में काफी चमकती हैं और यह रात के समय भी आसानी से देख सकती हैं । यह शिकार करने के लिए अपने पंजे और मुँह का उपयोग करती हैं । 

दोस्तों बिल्ली पर मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं मेरे इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए और भी लिख सकें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment