Essay on my favourite animal lion in hindi
दुनिया में कई सारे जानवर हैं कई जानवरों को लोग पसंद करते हैं । किसी को शेर पसंद होता है तो किसी को चीता तो किसी को खरगोश आदि पसंद होते हैं और किसी को अन्य कोई जानवर पसंद होता है लेकिन मेरा सबसे पसंदीदा जानवर शेर है । आज हम इसी जंगली जानवर पर निबंध पढ़ने वाले हैं। शेर एक ऐसा जानवर होता है जो काफी शक्तिशाली होता है ।
शेर की विशेषताएं- शेर को इंग्लिश में लॉयन भी कहते हैं । यह जानवर मांसाहारी होता है और जंगल में जितने भी जानवर होते हैं उनका यह शेर शिकार करता है । शेर को जंगल का राजा भी कहा जाता है । हम सभी टीवी चैनलों पर , किताबों में शेर के बारे में पढ़ते हैं , शेर को देखते हैं । शेर काफी शक्तिशाली होता है और यह मांसाहारी भी है ।
इस वजह से यह हमें आजकल आसानी से देखने को नहीं मिलता । आजकल हम शेर को चिड़ियाघर में देख सकते हैं । शेर की दौड़ने की रफ्तार भी काफी तेज होती है । यह लगभग 80 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है । शेर की आंखें कुछ ऐसी होती हैं कि रात के समय इसकी आंखें चमकती रहती हैं ।
मेरा प्रिय जानवर शेर का जीवनकाल 10 से 15 साल का रहता है । शेर ज्यादातर अपने से बड़े जानवरों का शिकार करते हैं । जैसे की भैंस , हाथी , गेंदा , बारहसिंघा , हिरन आदि । शेर 1 दिन में लगभग 20 घंटे सोता है । शेर इतनी तेज दहाड़ता है कि उसकी आवाज लगभग 8 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है ।
वास्तव में शेर मेरा पसंदीदा जानवर है । मैं जब भी किसी चिड़ियाघर में शेर को देखता हूं तो मैं काफी खुश हो जाता हूं ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा मेरा पसंदीदा जानवर शेर पर निबंध या शेर के बारे में निबंध आर्टिकल आपको कितना पसंद आया हमें जरूर बताएं । हमारे आज के आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।
0 comments:
Post a Comment