Thursday, 18 March 2021

अग्नि दुर्घटना पर निबंध Essay on fire accident in hindi

Essay on fire accident in hindi

अग्नि दुर्घटना हमें बहुत ही कम देखने को मिलती है लेकिन जहां पर भी अग्नि दुर्घटना होती है वहां पर बहुत नुकसान होता है । वहां पर मनुष्य जानवरों एवं कई तरह की संपत्ति का नुकसान हो सकता है । आज से कुछ समय पहले मैंने एक अग्नि दुर्घटना के बारे में सुना था । 


दरअसल हमारे शहर में एक फैक्ट्री में किसी कारणवश अग्नि दुर्घटना हो गई जिस वजह से उस फैक्ट्री में अंदर की तरफ से तेजी से आग लगने लगी । 

कार्य करने वाले लोगों मे से एक व्यक्ति ने इमरजेंसी का अलार्म बजा दिया और फैक्ट्री में कार्य करने वाले लोग तेजी से बाहर की ओर भागने लगे और आग बुझाने वालो को कॉल किया गया और कुछ ही समय के बाद आग बुझाने वाले उस फैक्ट्री के पास आ गए और उन्होंने कई तरह से आग बुझाने की कोशिश की । 

वास्तव में आग बुझाने में काफी समय लगा और अग्नि दुर्घटना की वजह से फैक्ट्री के मालिक को काफी नुकसान हुआ । यही नहीं फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में से लगभग 50 लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा और तुरंत ही उन्हें नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया । यह दुर्घटना जब हमारे शहर में हुई तो चारों ओर लोग काफी भयभीत हुए । 

समय पर आग बुझाने वालों को बुला लिया गया था वरना यह आग बहुत ही तेजी से फैलती और  ज्यादा नुकसान हो सकता था क्योंकि फैक्ट्री के समीप एक बस्ती थी । बस्ती में तेजी से आग पकड़ने का खतरा था और इस अग्नि दुर्घटना की वजह से और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था । इस आग दुर्घटना से बहुत सारे लोगों की जान भी जा सकती थी । 

यह अग्नि दुर्घटना रुकी तो मुझे काफी अच्छा लगा । उस समय जब अग्नि दुर्घटना हुई थी तब मैं भी काफी भयभीत था । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल आपको पढ़ने के लिए मिल सके ।

0 comments:

Post a Comment