Thursday 18 March 2021

साइकिल दुर्घटना पर निबंध Essay on cycle accident in hindi

Essay on cycle accident in hindi

 
दुर्घटना आजकल के समय में एक आम बात है । आजकल के समय में हम गांव और शहरों में कई बार दुर्घटना होते हुए देखते हैं  । हम में से कई लोग ऐसे होते हैं जो दुर्घटना के शिकार भी हो चुके होते हैं । की दुर्घटना मोटरसाइकिल , कार , बस आदि से होती है । 


इस तरह की दुर्घटना के बारे में हम सुनते हैं । साइकिल से दुर्घटना के बारे में हम कम ही सुनते हैं । एक बार मैं अपने घर के बाहर खड़ा था तो मैंने देखा कि एक व्यक्ति तेजी से साइकिल चलाते हुए आ रहा था । उसका ध्यान केवल साइकिल तेज चलाने के ऊपर था । 

वह यह बिल्कुल भी नहीं समझ रहा था कि यदि कोई एकदम से उसके सामने आ जाएगा तो दुर्घटना भी हो सकती है । वह बस अपनी धुन में मगन था । कुछ ही समय बाद एक बच्चा खेलते हुए एक तरफ से दूसरी तरफ गया तो वह बच्चा उस व्यक्ति के साइकिल की नीचे आ गया । 

साइकिल का पहिया उस बच्चे के पैर पर चढ़ता हुआ चला गया जिस वजह से बच्चा तेजी से रोने लगा । आसपास के लोगों ने उस साइकिल वाले को पकड़ा और उस पर काफी गुस्सा किया तब बच्चे के मां बाप भी उसके पास आ गए थे । कई लोगों ने बच्चे के मां बाप को भी कहा कि आपको भी अपने बच्चे पर नजर रखनी चाहिए , उसकी देखरेख करना चाहिए । 

इसके बाद बच्चे के मां बाप ने उस साइकिल वाले को भी काफी फटकार लगाई । साइकिल चलाने वाले व्यक्ति ने उस बच्चे का इलाज करवाने का आश्वासन दिया । बच्चे के पैर में चोट आ गई थी और वह तेजी से रो रहा था । उसे पास के ही हॉस्पिटल में ले जाया गया साथ में साइकिल वाला भी था । 

कुछ समय बाद पता चला कर उस बच्चे को कोई ज्यादा चोट नहीं आई है । वह कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा । इस तरह की साइकिल से दुर्घटनाएं आजकल कम ही देखने को मिलती हैं । हम सभी को अपने वाहन सावधानीपूर्वक चलाना चाहिए जिससे हमारा भी नुकसान हो ना हो और दूसरों का भी नुकसान ना हो ।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करे ।

0 comments:

Post a Comment