Thursday 18 March 2021

कपड़े पर निबंध Essay on clothes in hindi

Essay on clothes in hindi

कपड़े मानव निर्मित चीज है । कपड़ों का उपयोग हम कई तरह से करते हैं । कपड़ों का उपयोग पहनने के लिए किया जाता है । इसके अलावा कपड़ों का उपयोग चादर बनाने के लिए किया जाता है । जो हम दोनों के दोनों में हमें छुपने के लिए मदद करता है । 


कपड़े का उपयोग तोलिया बनाने के लिए किया जाता है । घरों की खिड़कियों दरवाजों पर पर्दा लगाने के लिए भी कपड़े का उपयोग किया जाता है । कपड़े के बैग भी बनाए जाते हैं जिनका उपयोग हम किसी तरह की घर की सामग्री को रखने मे करते हैं । कपडे धागा से बनता है धागे का निर्माण कपास या ऊन से किया जाता है । 

अक्सर लोग पहनने वाले कपड़े या बैग बनाने का कार्य अपने घरों से भी करते हैं । वह घर से कार्य करके अच्छा पैसा भी कमाते हैं । अक्सर कपड़े बुनाई करके या  सिलाई करके तैयार किए जाते हैं । कपड़ों में बटन लगाए जाते हैं । इसके अलावा भारतीय महिलाएं सलवार , कमीज , जींस टीशर्ट आदि भी पहनना पसंद करती हैं । 

इसके अलावा महिलाओं के कपड़े बनाने के लिए उनमें कढ़ाई भी की जाती हैं । हमारे भारत देश में पहले के लोग अधिकतर धोती कुर्ता पहनना पसंद करते थे लेकिन आजकल के समय में लोग पेंट शर्ट पहनना पसंद करते हैं । महिलाएं साड़ी पहनती हैं एक साड़ी लगभग 9 मीटर लंबाई की होती है ।

इसके अलावा सलवार सूट लहंगा चुनरी यह भी हमारे भारतीय महिलाओं का पहनावा है । दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं हमारे आज के इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें और हमे सब्सक्राइब भी करें ।

4 comments: