Bus accident essay in hindi
अक्सर हम कई दुर्घटनाओं के बारे में सुनते हैं । सड़क पर कई तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं । आज से कुछ समय पहले मैंने भी एक बस दुर्घटना देखी । बस दुर्घटना बहुत ही भयंकर थी । बस दुर्घटना एक चौराहे पर हुई थी ।
दरअसल मै अपने एक दोस्त के साथ उस चौराहे से गुजर रहा था तभी मेरे आंखों के सामने वह दुर्घटना हुई । दरअसल हुआ कुछ ऐसा की एक बस तेजी से आ रही थी । सामने से दूसरी बस भी आ रही थी और दोनों में तेजी से टक्कर हो गई और फिर बहुत ही तेज एक्सीडेंट हुआ ।
इस दुर्घटना में बस में सवार ड्राइवर को काफी गंभीर चोट आई उसको और बस में बैठे लगभग 15 लोगों को काफी गंभीर चोटें आई । फिर मैंने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया । समय पर एंबुलेंस आ गई और फिर उन सभी लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया । दोनों बसे काफी टूट गई थी ।
बस में सवार ज्यादातर सभी यात्रियों को थोड़ी बहुत चोट जरूर आई थी । उनको भी बाद में इलाज के लिए ले जाया गया । कुछ लोगों ने अपने अपने परिवार को वहीं पर सूचित किया और परिवार के लोग भी जल्द से जल्द उस स्थान पर पहुंच गए । वैसे तो मैंने अपनी आंखों से 2 दुर्घटनाएं और देखी थी लेकिन इतनी गंभीर दुर्घटना मैंने पहली बार ही देखी थी ।
मुझे यह दुर्घटना देखकर काफी दुख हुआ । दरअसल यह दुर्घटना तेजी से बस चलाने की वजह से हुई । हम सभी को चाहिए कि हम किसी भी तरह के वाहन को तेजी से ना चलाएं और विशेषकर ऐसे स्थानों पर ध्यान दें जहां से अधिकतर लोग गुजरते हैं । हमें स्कूल के पास किसी चौराहे पर वाहन को बहुत ही धीमी गति से चलाना चाहिए जिससे दुर्घटना ना हो ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकते हैं ।
0 comments:
Post a Comment