Tuesday, 16 March 2021

यदि मैं बादल होता निबंध हिंदी

यदि मैं बादल होता निबंध हिंदी

यदि मैं बादल होता तो मैं भी गरजता और मैं भी पानी बरसाता । यदि मैं बादल होता तो मैं बरसात के मौसम में अधिकतर गरजता और मेरी आवाज सुनकर छोटे-छोटे बच्चे डर जाते । यदि मैं बादल होता तो मैं काफी खुश होता । अक्सर बहुत सारे लोगों को बादलों का इंतजार होता है क्योंकि बादल पानी बरसाते हैं । 


अक्सर जब गर्मियां पड़ती है तो लोग बादलों का इंतजार जरूर करते हैं क्योंकि बादल चारों और पानी बरसा देते हैं । यदि मैं बादल होता तो मैं भी अन्य बादलों की तरह आसमान में उड़ता और मुझ में भी पानी भरा होता जो यहां तहां बरसता रहता । यदि मैं बादल होता तो मैं अपने आप पर गर्व महसूस करता । 

बादल लोगों को पानी उपलब्ध करवाते हैं । पानी मनुष्य , जीव जंतु , पशु पक्षी सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । पानी के बगैर हमारा अस्तित्व नहीं होता । यदि मैं बादल होता तो सच में मुझे बहुत ही प्रसन्नता होती क्योंकि मैं दूसरों को जल प्रदान करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता । 

यदि मैं बादल होता तो मैं काफी खुश होता क्योंकि मैं आसमान में भ्रमण करता । यदि मैं बादल होता है तो किसी भी जगह से भेदभाव नहीं करता मैं हर उस जगह पर पानी बरसाता जहां से होते हुए मैं गुजरता । वास्तव में बादल होना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात थी और मैं अपने जीवन में बहुत ही खुश होता ।

यदि आपको मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल पसंद आए तो हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें ।

0 comments:

Post a Comment