Thursday, 18 March 2021

भारतीय समाज तथा नारी का महत्व निबंध Bhartiya samaj aur nari ka mahatva essay in hindi

Bhartiya samaj aur nari ka mahatva essay in hindi

भारतीय समाज में नारी और पुरुष दोनों वर्ग के लोग रहते हैं । हमारे भारतीय समाज में नारी का विशेष रूप से महत्व है । भारतीय समाज में नारी को देवी का अवतार समझा जाता है , नारी की इज्जत की जाती है । 


भारतीय समाज में नारी सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है । किसी भी शुभ कार्य में नारी की भूमिका अहम होती है । नारी घर की लक्ष्मी होती है , नारी मां भी होती है और एक बहन भी होती है , नारी जीवनसंगिनी भी होती हैं और नारी बेटी भी होती है । यह नारी कई तरह से समाज में अपने कर्तव्यों को निभाती है । 

समाज में नारी का विशेष रूप से महत्व है । भारतीय समाज में समय के साथ कई कुर्तियां आई जिसकी वजह से समाज को काफी नुकसान हुआ । बाल विवाह प्रथा , दहेज प्रथा जैसी बुराइयों ने देश में कई समस्याएं उत्पन्न कर दी लेकिन धीरे-धीरे यह सभी बुराइयां दूर होती जा रही हैं । आजकल हम सभी को चाहिए कि हम नारी को विशेष रूप से महत्व दें । 

नारी को भी पुरुषों के समान अधिकार हैं । नारी पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर जीवन में आगे बढ़ सकती हैं । नारी किसी से कम नहीं है वह जीवन में अपने समाज के लिए अपने परिवार के लिए बहुत कुछ कर सकती है । आजकल महंगाई के दौर में नारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । 

वह पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर बाहर का कामकाज करके अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत भी करती है । साथ में वह अपने बच्चों की देखभाल भी करती है । नारी अपने घर की जिम्मेदारी भी वह अच्छी तरह से निभाती है । इस तरह से हम देखें तो नारी की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका रही है । नारी किसी से भी कमजोर नहीं है । 

नारी सबसे बढ़कर है हम सभी के जीवन में नारी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं । नारी के अंदर बहुत से ऐसे गुण होते हैं जिनकी वजह से परिवार और समाज तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ता है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment