Tuesday, 16 March 2021

भारतीय नारी तब और अब निबंध Bhartiya nari tab aur ab nibandh

Bhartiya nari tab aur ab nibandh

 
भारतीय नारी तब और अब पर मेरे द्वारा लिखित यह निबंध आप जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं  । आज के हमारे इस आर्टिकल को भारतीय नारी की पहले की स्थिति की बात करें तो पहले कई तरह की कुप्रथा की वजह से नारी पर कई तरह का अत्याचार किया गया । 


इन कुप्रथाओं में दहेज प्रथा , बाल विवाह , सती प्रथा आदि हैं । इस तरह की प्रथाओं की वजह से भारतीय नारी पर पहले के समय में कई तरह से अत्याचार किया गया । दहेज प्रथा के नाम पर एक तरह से लड़कियों के मां-बाप से बहुत सारा धन मांगा जाता था । आज भी यह प्रथा यहां देखने को मिलती है । इस प्रथा को दूर करना बेहद जरूरी है । 

इसके अलावा बहुत सी लड़कियों का पहले के समय में बहुत ही कम उम्र में विवाह कर दिया जाता था जिस वजह से उनके जीवन पर यह बहुत ही बुरा प्रभाव डालता था । सती प्रथा जैसी प्रथाओं की वजह से एक तरह से महिलाओं पर अत्याचार किया जाता था लेकिन आजकल के समय में यह प्रथाएं एक तरह से समाप्त हो गई है । 

आजकल हम देखें तो नारी को पुरुषों के समान अधिकार दिए गए हैं । नारी सशक्त हो गई है नारी अपने निर्णय खुद ले सकती है । आज के समय में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं । महिलाएं भी नौकरियां या बिजनेस कर रही हैं । महिलाएं बाहर का कामकाज करने के साथ में अपना घर का काम भी संभाल रही है । 

भारतीय नारी में पहले और आज काफी बदलाव देखने को मिला है । आज की नारी अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा रही है । वास्तव में पहले के समय में और इस आधुनिक समय में काफी अंतर है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह भारतीय नारी तब और अब पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं हमारे द्वारा लिखित इस निबंध को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करना ना भूले ।

0 comments:

Post a Comment